दो दिनों से जम्मू बुरी तरह जल रहा है. सडकों पर उन्मादी भीड़ दौड़ लगा रही है तो सुरक्षा एजेंसियों को लिए हालात काबू में करना मुश्किल हो रहा है, लेकिन खतरे की बात बस इतनी भर नहीं है. बड़ा खतरा ये है कि 30 साल बाद अचानक आपरेशन ब्लू स्टार का मास्टरमाइंड जरनैल सिंह भिंडरावाला सुरक्षा के सामने सवाल बनकर खड़ा हो गया है, कैसे. देखिए खबरदार की ये रिपोर्ट.
khabardaar programme of 5 june 2015