अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. पूरे देश की तरह मामले में फैसले का भगवान राम के ससुराल में भी लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है. राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर आजतक संवाददाता सुजीत झा ने नेपाल के जानकी मंदिर के महंत राम रौशन दास से खास बातचीत की. जिसमें महंत ने कहा कि समेत तमाम लोग इंतज़ार में है. जनकपुर के लोग मानते है कि राजा जनक ने अपनी किशोरी जी को राज परिवार में भेजा था, लेकिन भगवान वर्षों से टेंट में रह रहे हैं.