इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 के पांचवे सत्र दि बिग डिबेट- इंवेस्टर्स इंक- शुड आई बेट बिग ऑन बंगाल में गोयनका समूह के चेयरमैन संजीव गोयनका, पैट्टन ग्रुप केक एमडी संजय बुधिया और अंबुजा नेवतिया समूह के हर्षवर्धन नेवतिया ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन राजदीप सरदेसाई ने किया. इस सत्र के दौरान तीनों कारोबारियों ने पश्चिम बंगाल को अगले इंवेस्टमेंट डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित करने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए पर चर्चा की.