scorecardresearch
 
Advertisement

#ConclaveEast18: मिले थे बॉलीवुड के ऑफर, लेकिन छोड़ दिए- कोएल मलिक

#ConclaveEast18: मिले थे बॉलीवुड के ऑफर, लेकिन छोड़ दिए- कोएल मलिक

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के छठे सत्र फिल्म्स, फैमिली, फेम में एक्टर पॉलिटीशियन मुनमुन सेन और कोएल मलिक ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन मनोज्ञा लोइवाल ने किया.  इस सत्र के दौरान मनोज्ञा ने सवाल किया कि यह मैं नहीं कह रही ये समाज कह रहा है. हम सभी जानते हैं कि जो मां कहती हैं वो पापा को मानना होता है. आप एक ऐसे परिवार से आती हैं जहां आपने राजसी माहौल देखा है. आपकी मां पहले से एक सुपरस्टार थीं. इतने मशहूर और बड़े परिवार से होने के बाद कैसा महसूस होता है? यह सिर्फ मेरी मां के बारे में नहीं है. यह सुनीति देवी के बारे में है (केशव चंद्र सेन की बेटी). इसके अलावा यह महारानी गायत्री देवी के बारे में है और भी तमाम महिलाओं के बारे में जो अपने बचपन से राजसी माहौल को जीती रही हैं.

Advertisement
Advertisement