नाजिया ने बताया कि इंसाफ के लिए न्यायालय में घरेलू हिंसा के तहत केस दायर किया तो शौहर ने अपने रसूख के दम पर उलटा चार केस उसके ऊपर दर्ज करा दिए. नाजिया ने कहा कि शौहर एक दिन कोर्ट आया और फाइल में तलाक के कागज लगाकर चला गया. वो अपनी जिंदगी में खुश है और मैं दर-दर की ठोकरें खा रही हूं. बेटी को पालना मुश्किल हो रहा है और इंसाफ के लिए लड़ते लड़ते थक चुकी हूं.