बेताल बाबा या बेताल देवता का पुराणों में कोई ज़िक्र नहीं मिलता, लेकिन पुणे में अब बेताल बाबा का इतिहास मिल चुका है. भंडारकर ओरिएंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट में सौ साल से भी पुरानी एक पांडुलिपि रखी है. बेताल स्त्रोत नाम की इस पांडुलिपि में बेताल पूजा का विधान है.