देश के पहाड़ी राज्यों में मौसम कहर बरपा रहा है. आज से दो दिन फिर हिमाचल प्रदेश पर भारी हैं. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बर्फीले तूफान ने हड़कंप मचा दिया. मौसम विभाग की आशंका है कि 22 जनवरी तक ऐसे ही तूफान आने की आशंका है. मौसम खराब होने की वजह से हिमाचल प्रदेश की कई सड़कें अब भी बंद है. जो सड़के चालू हैं..उन पर जमी बर्फ की वजह से वाहन चालना मुश्किल हो रहा है. बुरी खबर ये है कि मौसम विभाग ने 22 जनवरी तक एक बार हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है. Himachal pradesh Kinnaur
Cold wave conditions persisted in Himachal Pradesh with popular tourist hotspots shivering at sub-zero temperatures in the state. MeanWhile a giant avalanche was witnessed in Kinnaur on Saturday. The horrific incident was caught on camera.