भाप के इंजन को अगर चलते हुए देखना है तो आपको हरियाणा के रेवाड़ी स्टीम लोकोमोटिव सैड जाना होगा. 'आजतक' की टीम ने सुल्तान स्टीम लोकोमोटिव की वर्किंग को देखा. साथ ही ये समझने की कोशिश की कि आखिरकार स्टीम इंजन कैसे चलते हैं.