जरा सोचिये अगर इंसान बूढ़ा ही ना हो. जरा सोचिये अगर इंसान सौ साल साल तक जवान बना रहे और इससे आगे भी मजे से जिंदगी जिए. आप कहेंगे कि ये सिर्फ सोचने की बात है, ऐसा होना मुमकिन नहीं. अगर आप ऐसा सोचते हैं तो गौर से सुनिये हमारी बात. धरती पर मिल गई है अमर बूटी. ऐसी बूटी जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि इससे इंसान चिर युवा बना रह सकता है. लंबी उम्र पा सकता है.