सबकुछ ठीक चलता रहता तो बंटी शर्मा अपनी दुल्हनिया लेकर अब तक अपने घर में खुशियों के पलों को बांट रहे होते लेकिन होता वही जो होनी को मंजूर हो. यहां वाकया हो ही कुछ ऐसा गया कि दूल्हे महाराज को सेहरा समेत सलाखों के पीछे जाना पड़ गया.