हाल ही के दो बड़े फैसलों ने अचानक पूरे देश के पाखंडी बाबाओं की धड़कनें तेज़ कर दी हैं. पहले बाबा राम रहीम के नाम बीस साल कैद की सज़ा. फिर आसाराम को आखिरी सांस तक की कैद. देश के दो धुरंधर बाबाओं का जब से ये हाल हुआ है तभी से बाकी सब बाबा बेहाल हैं कि अब उनका क्या होगा? आसाराम और राम रहीम के अलावा भी ऐसे बाबाओं की लंबी कतार है जो अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.