दिल्ली के द्वारका इलाके में पिछले 11 जुलाई को एक महिला पर गोली चला कर क़त्ल की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाले शख्स समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. किरण नाम की इस महिला पर आरोपियों ने उस वक़्त हमला किया था जब वो द्वारका के सेक्टर 13 इलाके में अपने बच्चे को स्कूल छोड़ कर कार से घर लौट रही थ. गोली लगने की वजह से उसकी कार का ऐक्सिडेंट हो गया और अब हालत ये है कि वो अब भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. देखें चिराग गोठी की ये रिपोर्ट.