आग और पानी का डबल प्रहार...कहीं आग ने तांडव मचाया तो कहीं बाढ़ की लहरें बर्बादी बनकर टूटी....दिल्ली से लेकर लखनऊ तक आग की लपटों ने जमकर तांडव मचाया...दिल्ली में प्लास्टिक का गोदाम खाक हो गया तो लखनऊ के होटल की आग में दो लोगों की मौत हो गई...जबकि पूर्वोत्तर का इलाका भीषण बाढ़ का प्रहार झेल रहा है...