scorecardresearch
 
Advertisement

LoC पर पाक को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी, देखें एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

LoC पर पाक को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी, देखें एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

पाकिस्तान बार बार पिटता है फिर भी नहीं मानता. बार बार उसके भेजे आतंकी पिट्ठूओं को भारतीय फौज मौत की नींद सुलाती है लेकिन बार बार वो नापाक साजिश रचता है. बारामुला में दो दिन तक चले ऑपरेशन के बाद आखिरकार सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया. हालांकि इसमें 4 जवानों और एक अफसर को भी अपनी शहादत देनी पड़ी. इस तरह की वारदातों के लिए पाकिस्तान लगातार एलओसी से आतंकवादियों को भारत में भेजने की साजिश रचता रहता है. इसीलिए हिंदुस्तान पहले से भी अधिक सतर्क है और एलओसी पर तैनात जवानों के लिए सैन्य साजोसामान और हथियारों में लगातार इजाफा कर रहा है. देखिए हमारे संवाददाता अशरफ वानी की ये रिपोर्ट.India, Pakistan, befitting reply, Indian army, terrorist, ceasefire violation, LoC, border tension, China

Indian guns are blazing all out at the Line of Control and International Border in Jammu region in retaliation to repeated ceasefire violations by Pakistan. India is set to give befitting reply to Pakistan. Watch an exclusive report.

Advertisement
Advertisement