ये अकाल की आहट है या विनाश की तस्वीर? ये धरती का क्रोध है या कुदरत का कहर? मैनपुरी के गांव सुरजनपुर में यही सवाल लोगों को खाए जा रहा है. गांव की जमीन में रहस्यमय तरीके से बन गया है 80 फीट गहरा गड्ढा. गड्ढा ऐसा कि जिसका आकार धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है.