गुजरात के बोटाद में एक युवक ने लोकसंगीत के कार्यक्रम में गायक की पिटाई कर दी. गायक का नाम प्रभात सोंलकी है. जानकारी के मुताबिक, गायक प्रभात मंच पर गाने के दौरान नशे में घुत था. वह कार्यक्रम में ठीक से गाना भी नहीं गा पा रहा था. इससे गुस्साए युवक ने मंच पर पहुंच कर गायक प्रभात सोलंकी को एक बाद एक कई तमाचे जड़ दिए. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो देखें.