दिल्ली के भीषण अग्निकांड से पूरा देश सहमा हुआ है. हम आपको एक ऐसा फोन कॉल सुनाएंगे जिसमे इस बिल्डिंग में फंसे एक शख्स ने अपने दोस्त को अपनी मौत से पहले आखिरी कॉल किया. मुशर्रफ अली ने अपने दोस्त मोनू को फोनकर पूरी घटना की जानकारी दी और अग्निकांड में दम तोड़ने से पहले सिर्फ यही गुहार लगाता रहा कि मेरे परिवार, मेरे छोटे छोटे बच्चों का ख्याल रखना. सुनिए ये दिल दहलाने वाला फोन कॉल.
As Delhi fire engulfed the ill-fated building in Anaj Mandi, Mohammed Musharaf made a last phone call to his friend, Monu Aggarwal. Mohammed Musharaf lost his life in the Delhi fire which killed 42 others on Sunday. Listen to this last phone call.