देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों को वर्दी का बिल्कुल भी खौफ नहीं है. यहां मौजपुर इलाके में बीच बाजार में बीसियों लोगों की मौजूदगी में बीच सड़क पर गला दबा कर लुटेरों ने एक शख्स से लूटपाट की, लेकिन सबने ये सब अपनी आंखों के सामने देखने के बावजूद लुटेरों को रोकने-टोकने तक की ज़रूरत नहीं समझी. वीडियो देखें.