पूरे हिंदुस्तान में स्वतंत्रता दिवस और नागपंचमी धूमधाम से मनाए गए. इस दौरान एक स्कूल में बेहद अनोखा और अद्भुत नजारा देखने को मिला. दरअसल, मध्य प्रदेश के बैतूल के हिवरखेड़ी गांव स्थित एक स्कूल में 15 अगस्त को तिरंगा झंडा फहराया जा रहा था, तभी झंडे के पाइप से अचानक सांप निकल आया. इस अनोखे नजारे को देखकर लोग दंग रह गए. काले रंग का यह सांप फन फैलाकर पाइप के ऊपर बैठ गया. इसके कुछ देर बाद ऊपर से गिरा और वहां से भाग गया.