मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल मे मंगलवार को भाजपा ने कार्यकर्ता महाकुंभ को आयोजन किया. इसमें पीएम मोदी और अमित शाह कार्यकताओं को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान प्रदेश में सवर्णों के संभावित विरोध को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने काले कपड़े पहने लोगों को सभा स्थल में घुसने की इजाजत देने से इनकार कर दिया. साथ ही पुलिस ने लोगों के काले कपड़े तक उतरवा दिए. देखिए आजतक संवाददाता की खास रिपोर्ट.
On Tuesday BJP worker Mahakumbh in Bhopal the black clothes fear has bben seen.