आजतक के स्टिंग में कैद हुर्रियत नेता बिट्टा कराटे आज पहली बार मीडिया के सामने आया. लेकिन आजतक के सवालों से भागता दिखा. हम आपको बता दें कि कराटे ने आजतक के स्टिंग में कश्मीरी पंडितों की हत्या की बात कबूली थी. कराटे के कबूलनामे पर NIA की बिट्टा से पूछताछ जारी है.