भोपाल की राजधानी भोपाल में अपनी मांगों को मनवाने के लिए एक आशा कार्यकर्ता टावर पर चढ़ गई, जिसको उतारने चढ़ी पुलिस का अचनाक संतुलन बिगड़ गया. इससे चलते तीन लोग टावर से नीचे गिर गए और जख्मी हो गए. इसके बाद गुस्साई आशा कार्यकर्ताओं ने पुलिस से जमकर धक्के-मुक्की की. यह घटना सीएम शिवराज सिंह चौहान के आवास के पास की है. देखिए टावर से गिरने का दिल दहला देने वाला हादसा....
Three people including a ASHA worker in Bhopal injured when they fell from mobile tower.