बेंगलुरु की बेलंडुर झील एक बार फिर सुर्खियों में है. झील में इस बार भी आग लगी है और इससे निकलने वाला जहरीला धुंआ लोगों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. बताया जा रहा है कि झील में गुरूवार शाम को आग लगी. तभी से बड़े पैमाने पर धुंआ निकल रहा है. धुएं से आसपास रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वैसे तो अक्सर इस झील में आग लग जाती है जिनकी वजह इस झील में गिरने वाले खतरनाक रसायन होते हैं. लेकिन इस बार तो कचरे के जलते ढेर से आग लगी है.