असम के गुवाहाटी में गोरक्षकों ने तीन गाड़ियों को रोक कर जमकर उत्पात मचाया. गोरक्षकों ने ड्राइवर की पिटाई की. सभी गोरक्षक हिंदू युवा छात्र परिषद से जुड़े थे. इन गोरक्षकों ने रविवार रात गुवाहाटी के बाहरी इलाके में गाय ले जा रहे ..एक ट्रक और 2 टेंपो को रोका और उनसे कागजात दिखाने की मांग की ...जब गाड़ी वालों ने कागजात नहीं दिखाया ..तो उनकी धुनाई शुरू कर दी. सभी गाड़ी वाले तिनसुकिया से जानवर ले कर आ रहे थे. गोरक्षकों के हंगामे के बाद पुलिस भी जागी ...और मामले का निपटारा कर गाड़ी वाले को पूछताछ के लिए ले गए.