MeToo कैंपेन के तहत विनता नंदा द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों में घिरे आलोक नाथ अब डिफेंसिव मोड में हैं. आलोक की पत्नी आशु ने सेशन कोर्ट में अपने और अपने पति की ओर से मानहानि का मामला दायर किया है और सोमवार को वो अदालत पहुंचीं. देखें- पूरा वीडियो.
Alok nath wife Ashu has filed a defamation case against Vinta Nanda in a Mumbai court.