एक तरफ पत्थरबाज गैंग सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंक रहा है. तो दूसरी ओर घाटी के ही एक जवान की शहादत पर मातम पसरा है। आतंकियों ने जिस जवान औरंगजेब की हत्या की, आज उसे सुपुर्द ए खाक किया जा रहा है. पुंछ में फौजी बेटे को पूरे सैनिक सम्मान के साथ आखिरी विदाई दी गयी.