ये है गंगा की लहरों का रौद्र रूप. देखिए किस तरह शिव का पांव पखार रही गंगा, उनके कंधों तक जा पहुंची है. बरसात से पहले शिव की मूर्ति इस घाट पर इस तरह स्थापित थी और जब गंगा उफान पर है तो पानी के स्तर का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि भगवान शिव की ये मूर्ति 12 फीट ऊंची है. तब भी किसी को ये आशंका नहीं थी कि 500 किलो वजन की इस मूर्ति को कोई खतरा हो सकता है.