नेताओं को लक्जरी गाड़ियों का शौक तो होता ही है, लेकिन एक नेताजी को लक्जरी गाड़ी पर फर्राटे भरने का ऐसा शौक चर्राया कि उन्होंने कार पर ही हाथ साफ कर लिया. रायपुर में जब चोरी की पजेरो कार के साथ समाजवादी पार्टी का पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पकड़ा गया, तो लोगों को नेताजी के इस साइड बिजनेस का पता चला.