पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' हमें पिछले कई साल से हंसा रहा है. लेकिन असली तारक मेहता अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. सब चैनल का यह पॉपुलर शो दरअसल, मशहूर लेखक, पद्मश्री तारक मेहता के इसी नाम के गुजराती नाटक पर आधारित है. लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे. 2015 में उनको पद्मश्री ने नवाजा गया था.