उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में बुधवार को विस्फोट में 5 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. हालांकि यूपी पुलिस ने इस घटना में 4 लोगों के मरने की पुष्टि की है. घटना शहर के करेली थाना क्षेत्र की है, जहां करीब चार बजे अचानक जबरदस्त विस्फोट हुआ. बताया जा रहा है कि विस्फोट की जगह पर बच्चे खेल रहे थे.