उत्तराखंड में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. केदारनाथ में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि ये हादसा केदारनाथ से 2 किमी दूर गरुड़चट्टी में हुआ. क्रैश की सूचना के बाद प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य के लिए रवाना हो गई है. क्रैश की वजह सामने नहीं आई है. हालांकि, खराब मौसम हेलिकॉप्टर क्रैश की एक वजह हो सकता है. केदारनाथ में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त की तस्वीरें आप इस वीडियो में देख सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस हादसे में पायलट समेत 6 लोगों की मौत हो गई है. देखें मंजीत नेगी की ये रिपोर्ट.
A helicopter got crashed near Uttarakhand's Kedarnath. The incident took place two kilometers away from Kedarnath at Garud Chatti. The eye witness shared about the whole incident to Aajtak. Watch this exclusive report.