scorecardresearch
 

'हमारा होटल बच गया, बगल के सारे होटल ढह गए...', धराली में रेस्क्यू किए गए दंपत्ति ने सुनाई आपबीती

उत्तरकाशी में बादलों के फटने से भयंकर तबाही हुई. धराली गांव में फंसे पर्यटकों को रेस्क्यू किया जा रहा है. महाराष्ट्र से आए एक ग्रुप ने बताया कि उन्हें 80 फीट के मलबे के ऊपर से होते हुए सुरक्षित बाहर निकाला गया है.

Advertisement
X
उत्तरकाशी के धराली में चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन (Photo: PTI)
उत्तरकाशी के धराली में चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन (Photo: PTI)

उत्तरकाशी (Uttarkashi) के धराली गांव में बादल फटने के बाद वहां फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित बाहर लाया जा रहा है. इस हादसे के वक़्त वहां पर कई राज्यों से आए हुए पर्यटक भी मौजूद थे. बादल फटने से पूरे इलाके की बिजली और नेटवर्क चला गया था, जिससे लोगों का संपर्क कट गया था. लोगों को 80 फीट के मलबे के ऊपर से रेस्क्यू करके लाया गया है.

धराली से रेस्क्यू होकर आए बेंगलूरू के दंपत्ति ने बताया, "हमारा होटल सुरक्षित बच गया, हमारे बग़ल वाले सारे होटल ढह गए. जैसे ही हादसा हुआ, हम तुरंत सामान उठाए और वहां से निकल गए. हम ख़ुद को लकी समझते हैं कि बच गए."

इस भयंकर आपदा के बाद जो लोग सकुशल वापस आए हैं, उनके चेहरे पर एक तरफ मुस्कान है, तो वहीं दूसरी तरफ आंखों में भयावह मंजर की दहशत भी नजर आ रही है.

uttarkashi

महाराष्ट्र से धराली घूमने आए कृष्णा ने बताया कि उनका 18 लोगों का एक ग्रुप है, जिसमें 10 महिलाएं भी शामिल हैं. ये सभी चारधाम यात्रा के लिए निकले हुए थे और हादसे के वक्त धराली से सात किलोमीटर पहले भैरो घाटी में रुके थे.

'दो दिन तक घर पर बात नहीं हो पाई...'

Advertisement

महाराष्ट्र से आए ग्रुप की एक महिला ने बताया कि हम दो दिनों से बहुत टेंशन में थे, क्योंकि घर पर हमारी बात नहीं हो पा रही थी. मिलिट्री वालों ने हमारी घर पर बात करवाई. घर वाले टीवी पर सब कुछ देख रहे थे, इसलिए सब घबराए हुए थे. एक अन्य महिला ने कहा कि हम अभी खुश हैं, लेकिन दो दिन हम लोग बहुत परेशान थे. घर के लोग भी परेशान थे.

यह भी पढ़ें: ग्राउंड जीरो पर पहुंचा आजतक... देखें- तबाही वाले धराली में अब कैसे हैं हालात

यात्रा पूरी करके ही लौटेंगे घर...

यात्री कृष्णा ने बताया कि उन्होंने पांच तारीख को गंगोत्री के दर्शन किए थे और दोपहर में ही उन्हें बादल फटने की जानकारी मिली. उन्होंने सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं के लिए धन्यवाद कहा. 

मौत के मुह से बचकर वापस आए लोगों का कहना है कि वे अपनी चारधाम यात्रा पूरी करने के बाद ही वापस घर जाएंगे. यह दिखाता है कि भयावह हादसे के बाद भी लोगों का मनोबल कम नहीं हुआ है.

---- समाप्त ----
(रिपोर्ट- सरिता तिवारी)
Live TV

Advertisement
Advertisement