scorecardresearch
 

Uttarakhand: कुछ नए, कुछ पुराने चेहरे! ऐसा होगा पुष्कर सिंह धामी का नया मंत्रिमंडल

Uttarakhand Cabinet: धामी सरकार का नया स्वरूप बुधवार को सामने आ जाएगा. जब सीएम समेत पूरा मंत्रिमंडल भी शपथ ले सकता है. माना जा रहा है कि धामी के नए मंत्रिमंडल में कुछ पुराने चेहरों को जगह दी जा सकती है.

Advertisement
X
पुष्कर सिंह धामी (File Pic)
पुष्कर सिंह धामी (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 23 मार्च को सीएम पद की शपथ लेंगे पुष्कर सिंह धामी
  • धामी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए देहरादून में तैयारियां की जा रही हैं

उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी 23 मार्च को शपथ लेंगे. धामी के शपथ ग्रहण की तैयारियों में पूरे देहरादून को सजाया गया है. पुष्कर सिंह धामी के नए मंत्रिमंडल में किन चेहरों को जगह मिल सकती है उनके राजनेताओं के संभावित नाम सामने आ रहे हैं.

आज तक को मिली जानकारी के मुताबिक, संभावित नामों की सूची राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष के पास भेजी गई है. इस पर मंथन चल रहा है और आलाकमान से सहमति के बाद संभावित है इन नामों पर मुहर लग सकती है.

इन पुराने चेहरों की होगी वापसी
पुष्कर सिंह धामी के मंत्रिमंडल में कुछ पुराने चेहरों को भी जगह दी गई है. मंत्रिमंडल में जिन पुराने चेहरों की वापसी हो सकती है उसमें गणेश जोशी, धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, रेखा आर्य, अरविंद पांडे, प्रेम चंद्र अग्रवाल, मदन कौशिक, बिशन सिंह चुफाल और बंसीधर भगत का नाम शामिल है. बताया जा रहा है कि इन्हीं चेहरों में से किसी एक को विधानसभा अध्यक्ष का कार्यभार भी सौंपा जा सकता है.

वहीं, तराई से मदन कौशिक और सौरभ बहुगुणा में से एक विधायक का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. कुमाऊं से विशन चुफाल और बंशीधर भगत की दावेदारी भी है, लेकिन हाईकमान दोनों को दूसरी जिम्मेदारी देकर शिफ्ट किया जा सकता है.

Advertisement

मोहन सिंह बिष्ट को भी मिलेगा मौका
पुराने चेहरों के साथ ही नए मंत्रिमंडल में कई युवाओं को भी जगह दी जाएगी. धामी के नए मंत्रिमंडल में ऋतु खंडूरी, सौरभ बहुगुणा, शिव अरोड़ा, विनोद चमोली और मोहन सिंह बिष्ट शामिल हैं. लाल कुआं से हरीश रावत को हराने वाले मोहन सिंह बिष्ट ने आजतक से खास बातचीत में बताया कि उन्हें उम्मीद है कि इस बात मौका मिल सकता है. पुष्कर सिंह धामी की नई कैबिनेट में शामिल होने वाले लोगों को बुधवार सुबह 11 बजे तक राजभवन से सूचना दे दी जाएगी. 

ये भी पढ़ेंः-

 

Advertisement
Advertisement