Uttar Pradesh के Auraiya जिले के SP Abhishek Verma बिना अपने स्कॉट कर्मियों के अकेले ही अपनी TUV Car को Drive करते हुए पुलिस व्यवस्था और कार्यशैली को देखने के लिए निकल गए, लेकिन जब वो पुलिसकर्मियों के बीच पहुंचे तो सब हैरान रह गए, क्योंकि कई Policemens काम नहीं कर रहे थे, जिनकी Class भी लगाई गई, अब एक पुलिस अधीक्षक के ऐसे सड़क पर निकलने की खबर Social Media पर छाई हुई है. इसके बाद अब सोशल मीडिया पर SP Abhishek Verma की वीडियो भी वायरल हो रही है. इस वीडियो पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. आप भी देखें ये वीडियो