scorecardresearch
 

रामपुर उपचुनाव: आजम पर नवेद मियां का पलटवार, कहा- उन्हें तो अपने बेटे की डेट ऑफ बर्थ भी नहीं पता

रामपुर उपचुनाव के प्रचार के दौरान सपा नेता आजम खान अपने भाषण में नवाबों का जिक्र मर्यादा लांघ गए. अब इसी मुद्दे को लेकर नवाब परिवार से प्रतिक्रिया आई है और नवाब काजिम अली खान ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई हैं.

Advertisement
X
नवाब काजिम अली
नवाब काजिम अली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आजम खान ने छोड़ी थी रामपुर की सीट
  • नवाब और आजम परिवार में बयानबाजी

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान 27 महीने जेल में बंद रहने के बाद अब बाहर आ चुके हैं. इस बीच रामपुर में लोकसभा का उपचुनाव भी हो रहा है और वह चुनाव प्रचार में धीमे-धीमे अपने पुराने रंग में आते जा रहे हैं. आजम खान जो कि हमेशा से ही विवादों के लिए जाने जाते रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से बेहद नरम और अविवादित बयान देते दिखाई पड़ रहे थे, लेकिन चुनाव आते ही जब उन्होंने माइक संभाला तो अपनी पुरानी शैली में बोलने लगे. खास बात यह है कि इस बार उनके निशाने पर भारतीय जनता पार्टी, योगी सरकार या मोदी सरकार नहीं है बल्कि रामपुर के नवाब परिवार को सीधे निशाने पर लिया है. 

नवाबों का जिक्र अपने भाषण में करते हुए वह मर्यादा लांघ गए. अब इसी मुद्दे को लेकर नवाब परिवार से प्रतिक्रिया आई है और नवाब काजिम अली खान ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई हैं. नवाब काजिम अली खान भी आजम खान पर पलटवार करते हुए मर्यादाओं की तमाम सीमाएं लांघ गए और आजम खान के पूर्वजों पर सवाल खड़े कर दिए. 

किन्नर वाले बयान पर नवाब ने घेरा

दरअसल आजम खान ने नवाब परिवार को लेकर कहा था कि जो नवाब खानदान हैं, उनकी जो नस्लें हैं, उनको इतने वोट भी नहीं मिले होंगे, जितने कि रामपुर में किन्नर हैं. वहीं इस पर काजिम अली खान ने आजम खान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा आजम और उनकी बेगम को ये भी नहीं पता कि उनके बेटे की सही डेट ऑफ बर्थ क्या है. अगर मां-बाप को ही बेटे की सही डेट ऑफ बर्थ नहीं मालूम होगी तो यकीनन उसमें कोई घोटाला होगा. इस दौरान काजिम अली ने आजम पर आरोप लगाया कि उनकी जहरीली जुबान हमेशा से ही रही है. वो बहुत आसानी से झूठ बोलते हैं. 

Advertisement

नवेद मियां का आजम पर पलटवार

लोकसभा उपचुनाव के दौरान चल रहे प्रचार के दौरान नवेद मियां ने कहा कि आजम खान हमेशा फ्रस्ट्रेशन और इनसिक्योरिटी के शिकार रहे हैं. जब ये सरकार में नहीं होते तो ये बुजदिल और डरपोक रहते हैं. ये जानते हैं कि चंद दिनों के लिए ही जेल से बाहर हैं, इनको फिर परिवार समेत जेल में जाना है. 
आजम ने आरोप लगाया था कि उनके घर से बीजेपी और कांग्रेस के लिए वोट मांगे जा रहे हैं. इस पर नवेद मियां ने कहा कि मुझे लगता है कि जेल में रहकर उनके दिमाग में गहरा जख्म हुआ होगा. उन्हें समझ नहीं आ रहा है, जब यहां दो ही प्रत्याशी हैं तो कांग्रेस कहां है और बीएसपी कहां है. यह आमने-सामने की लड़ाई है. आजम के प्रत्याशी को हारना है, चाहे कुछ भी कर लें. मैं घनश्याम सिंह लोधी को सपोर्ट कर रहा हूं. 

 

Advertisement
Advertisement