महाशिवरात्रि पर अगर आप द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वोपरि बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन और बाबा को स्पर्श कर आशीर्वाद लेना चाहते हैं तो यह अभिलाषा आपकी पूरी नहीं हो पाएगी.
बता दें कि वाराणसी प्रशासन ने महाशिवरात्रि के दिन होने वाली अपार भीड़ को देखते हुए इस बार फिर से बाबा काशी विश्वनाथ के शिवलिंग के स्पर्श दर्शन पर रोक दिया है.
4 वर्षों से स्पर्श दर्शन पर रोक
इस संदर्भ में वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से महाशिवरात्रि के दिन स्पर्श दर्शन पर रोक इसलिए लगाई जा रही है, क्योंकि श्रद्धालुओं की संख्या काफी ज्यादा बढ़ती चली जा रही है और स्पर्श दर्शन पर रोक के चलते ही महाशिवरात्रि के दिन बाबा का दर्शन पूजन और अन्य व्यवस्था सुचारू रूप से चल पा रही है.
उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन स्पर्श दर्शन की जगह, झांकी दर्शन की ही अनुमति दी गई है. मंदिर में एंट्री और एग्जिट भी सबकी अलग-अलग होगी.
ये भी पढ़ें- महाशिवरात्रि से पहले दिल्ली NCR के कई इलाकों में बारिश, फिर लौटी ठंड
दीपक अग्रवाल ने बताया, मंदिर आने वाले मार्गों पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा, लेकिन दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था रहेगी, ताकि वह मंदिर के द्वार तक आसानी से आ सके. प्
वहीं, उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित सामानों का विधिवत चेकिंग होगी. इसके अलावा हवा पानी की भी सुचारू व्यवस्था की जाएगी.