scorecardresearch
 

UP: देश में बवाल पर होने वाले TV डिबेट में नहीं शामिल होंगे सपा प्रवक्ता, अखिलेश ने लगाई रोक

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ नूपुर शर्मा के कथित विवादित बयान के बाद देशभर में माहौल गर्म होता जा रहा है. कई शहरों में मुस्लिम समुदाय ने शुक्रवार को जमकर प्रदर्शन किए तो कई शहरों में उपद्रव भी हुआ. कहीं रेलवे लाईन ब्लॉक कर दी गईं तो पुलिस चौकी फूंक दी गई. कई जगह जमकर पथराव हुए.

Advertisement
X
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जारी किया निर्देश (फाइल फोटो)
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जारी किया निर्देश (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी में 130 से ज्यादा प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
  • सभी के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत होगी कार्रवाई
  • मीडिया पैनलिस्ट, प्रवक्ताओं को सपा ने निर्देश दिए

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ नूपुर शर्मा की कथित विवादित टिप्पणी के बाद शुक्रवार को देशभर में जमकर प्रदर्शन हुए. वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने अपने सभी प्रावक्ताओं के डिबेट में शामिल होने पर रोक लगा दी है. समाजवादी पार्टी के सभी मीडिया पैनलिस्ट और प्रवक्ताओं को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रदेश और देश भर में शुरू हुए विरोध-प्रदर्शनों को लेकर होने वाली डिबेट में भाग न लिया जाए न ही कोई बयान जारी किया जाए. 

'उलमा डिबेट में न हों शामिल'

वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि बोर्ड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के अलावा  अन्य पदाधिकारियों ने उलेमाओं और बुद्धिजीवियों से अपील की है कि इस्लाम और मुसलमानों का मजाक उड़ाने वाले टीवी चैनलों की बहस और डिबेट्स में शामिल न हों. बोर्ड ने कहा कि अगर हम इन कार्यक्रमों और चैनलों का बहिष्कार करते हैं तो इससे न केवल उनकी टीआरपी कम होगी बल्कि वे अपने उद्देश्य में बुरी तरह फेल भी होंगे.

यूपी में 130 से ज्यादा लोग गिरफ्तार 

नूपुर शर्मा के बयान को लेकर जुमे की नमाज के बाद यूपी की राजधानी लखनऊ से लेकर कई शहरों में हिंसा भड़की. वहीं माहौल बिगाड़ने पर अब तक प्रदेश में 130 से ज्यादा लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सहारनपुर में 45, हाथरस में 24, आंबेडकर नगर में 23, प्रयागराज में 22, मुरादाबाद में 7 और फिरोजाबाद में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा भी कई अन्य जगहों पर लोगों की धरपकड़ की गई है.

Advertisement

यह है पूरा मामला

कानपुर में मुस्लिम संगठनों ने 3 जून को बंद बुलाया था. मुस्लिम संगठन नूपुर शर्मा के कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए बयान का विरोध कर रहे थे. इस दौरान हिंसा फैल गई थी. इसके बाद से भी देश में माहौल बिगड़ने लगा. पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित बयान को लेकर नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी न होने पर देशभर में गुस्सा फैलने लगा. इस संबंध में शुक्रवार को लोग सड़कों पर निकल आए, जिसके बाद देश में कई जगहों पर उपद्रव हो गया. 

Advertisement
Advertisement