तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) से जुड़ी एक कार का ओवर स्पीड के कारण चालान काटा गया है. हालांकि इससे पहले भी कई बार केसीआर के काफिले से जुड़ी कार का चालान काटा जा चुका है.
यह भी पढ़ें: तेलंगाना: कोरोना संकट के बीच सीएम KCR ने की मंदिर में पूजा, नहीं पहना मास्क
मुख्यमंत्री केसीआर के काफिले से जुड़ी कार का सायबराबाद, सूर्यपेट और हैदराबाद में ट्रैफिक पुलिस ने कई बार चालान काटा है. उनके काफिले की इस कार पर चार चालान बकाया था. सभी चालान का कारण ओवर स्पीड ही रहा है. हालांकि चालान का भुगतान काफी देरी से किया गया.
चालान
सफेद रंग की लैंड क्रूजर पर चालान के कुल चार हजार रुपये का बकाया था. जानकारी के मुताबिक 16 अक्टूबर 2019 को सूर्यपेट में चालान काटा गया. इसके बाद इसी कार का 15 अप्रैल 2020 को सायबराबाद में ओवर स्पीड के कारण चालान काटा गया था.
वहीं हैदराबाद में 29 अप्रैल 2020 और 1 जून 2020 को कार का चालान काटा गया. हर बार एक-एक हजार रुपये का चालान कटने के कारण चार हजार रुपये का चालान केसीआर के काफिले की इस कार बकाया हो गया था. सूत्रों का कहना है कि अब इन चालान का भुगतान कर दिया गया है.