तेलंगाना में पुलिस ने एक मुठभेड़ में 6 नक्सलियों को मार गिराया है. पुलिस ने कहा कि गुरुवार को भद्राद्रि कोठागुडेम जिले में नक्सलियों और पुलिस के बीच गोलीबारी में दो महिलाओं सहित कुल छह नक्सली मारे गए हैं.
उन्होंने कहा कि तेलंगाना पुलिस के विशिष्ट नक्सल विरोधी बल ग्रेहाउंड्स के दो कमांडो भी गोलीबारी में घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत खतरे से बाहर है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि गोलीबारी की शुरुआत सुबह लगभग 6.45 बजे कराकागुडेम पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत मोथे गांव के जंगल में हुई. सशस्त्र नक्सलियों ने गश्त पर निकले पुलिस टीम पर अंधाधुंध गोलीबारी की.
हरे रंग की वर्दी में थे नक्सली
नक्सलियों की गोलीबारी बंद करने के बाद उन्हें सरेंडर करने की चेतावनी दी गई जिसके बाद भी वो फायरिंग करते रहे. इसके बाद पुलिस के जवानों और स्पेशल कमांडोज ने भी जवाबी कार्रवाई की. गोलीबारी बंद होने के बाद, पुलिस दल ने इलाके की तलाशी ली तो वहां छह शव मिले, मारे गए सभी नक्सलियों ने हरे रंग की वर्दी पहनी थी.
मारे गए नक्सली भद्राद्रि कोठागुडेम-अल्लूरी सीतारमाराजू डिविजनल कमेटी के कैडर थे. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस जानकारी के आधार पर नक्सलियों का एक दल पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से तेलंगाना की ओर आया था जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसी दौरान नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.
मृत नक्सलियों से एके-47 बरामद
उन्होंने बताया की शुरुआती जांच से पता चला है कि मारे गए नक्सलियों में उनका एक वरिष्ठ सदस्य भी था. अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मौके से दो एके-47, एक एसएलआर, एक 303 राइफल, एक पिस्तौल और मैगजीन, जिंदा कारतूस, किट बैग और अन्य सामग्री बरामद की है.