scorecardresearch
 

BJP सांसद अरविंद धर्मपुरी के घर तोड़फोड़ मामले में सख्त हुए राज्यपाल, DGP से मांगी रिपोर्ट

तेलंगाना के निजामाबाद से बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी के घर में घुसकर तोड़फोड़ के मामले में राज्यपाल ने डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है. बीजेपी सांसद ने टीआरएस की एमएलसी कविता के खिलाफ भी साजिश रचने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले में सत्ताधारी टीआरएस के आठ नेताओं को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
अरविंद धर्मपुरी के घर टीआरएस समर्थकों ने की तोड़फोड़
अरविंद धर्मपुरी के घर टीआरएस समर्थकों ने की तोड़फोड़

तेलंगाना की निजामाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद अरविंद धर्मपुरी के आवास पर पहुंचकर कथित रूप से तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के समर्थकों ने तोड़फोड़ की थी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया था. अब इस घटना को लेकर राज्यपाल ने सख्त रुख अपना लिया है. राज्यपाल ने सूबे के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से रिपोर्ट तलब की है.

बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी ने घटना को लेकर एक अतिरिक्त शिकायत भी दर्ज कराई है. निजामाबाद के बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी ने टीआरएस की विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) कविता के खिलाफ अतिरिक्त शिकायत दर्ज कराई है. अरविंद धर्मपुरी ने अपने घर पर हुई तोड़फोड़ को लेकर दी गई शिकायत में टीआरएस की एमएलसी कविता पर साजिश रचने का आरोप लगाया है.

अरविंद धर्मपुरी ने कविता के खिलाफ खोला मोर्चा

बीजेपी सांसद ने टीआरएस एमएलसी कविता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने अतिरिक्त शिकायत फाइल करने के बाद कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों महेंद्र रेड्डी और हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद से बात की है. अरविंद धर्मपुरी ने आरोप लगाया कि हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर टीआरएस कार्यकर्ताओं की भाषा बोल रहे हैं.

घटना के समय घर पर नहीं थे अरविंद धर्मपुरी
घटना के समय घर पर नहीं थे अरविंद धर्मपुरी

उन्होंने बीजेपी लीगल टीम से परामर्श लेने और एक अतिरिक्त शिकायत दर्ज कराने की जानकारी दी और कहा कि टीआरएस एमएलसी कविता ने जो बोला, वही हुआ. अरविंद धर्मपुरी ने कहा कि कविता ने कहा था कि वह मुझे मार डालेगी, मुझे चप्पल से मारेगी, थप्पड़ मारेगी. उन्होंने कहा कि इसका जवाब हमारी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता देंगी. हमारी महिला कार्यकर्ता तुम्हें डंडे और पत्थर से मारकर तुम्हारे रास्ते वापस भेज देंगी.

Advertisement

कविता को दी अपने खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती

अरविंद धर्मपुरी ने कहा कि वह दिन भी आ जाएगा और तब ये अधिकारी भी कुछ नहीं कर पाएंगे. हम तुम्हारे पिता केसीआर को चप्पल से मारेंगे. उन्होंने कविता को अपने खिलाफ चुनाव लड़ने और जीतकर दिखाने की चुनौती दी. बीजेपी सांसद ने कहा कि सूबे में तुम्हारी पार्टी ने जिस तरह का शासन किया, तुम बहुत जल्दी कठिन समय देखोगी.

घर में घुसकर टीआरएस समर्थकों ने तोड़े फर्नीचर
घर में घुसकर टीआरएस समर्थकों ने तोड़े फर्नीचर

अपनी शिकायत में बीजेपी सांसद ने टीआरएस एमएलसी कविता का नाम जोड़ते हुए उन पर साजिश रचने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए गुर्गों को उकसाने के साथ ही आपराधिक धमकी का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि अरविंद धर्मपुरी ने इस मामले में पहले ही शिकायत दर्ज कराई थी. तब शिकायत में कविता का नाम शामिल नहीं था.

गौरतलब है कि कविता का नाम जोड़ने के लिए अरविंद धर्मपुरी ने बाद में पुलिस को पुरानी शिकायत की प्रति के साथ एक अतिरिक्त शिकायत दी. बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी के घर हमले के मामले में पुलिस ने तेलंगाना की सत्ताधारी टीआरएस के नेताओं राम यादव, मन्ने गोवर्धन रेड्डी समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

क्या है घटना

हैदराबाद के पॉश इलाके बंजारा हिल्स में निजामाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद अरविंद धर्मपुरी का आवास है. उनके घर पर सत्ताधारी टीआरएस के समर्थकों ने हमला बोल दिया. टीआरएस समर्थक अरविंद धर्मपुरी के घर में घुस गए और तोड़फोड़ की. उपद्रवियों ने घर के मंदिर में तोड़फोड़ की, फर्नीचर तोड़ डाले और वाहन के शीशे भी चकनाचूर कर दिए.

बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी के घर तोड़फोड़
बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी के घर तोड़फोड़

बताया जाता है कि जिस समय टीआरएस समर्थक उपद्रवियों ने अरविंद धर्मपुरी के घर में घुसकर तोड़फोड़ की, उस समय बीजेपी सांसद अपने आवास पर मौजूद नहीं थे. घटना के समय अरविंद धर्मपुरी अपने संसदीय क्षेत्र निजामाबाद में थे और दिशा की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. घटना के समय उनके आवास पर उनकी मां, महिला रसोइया और कर्मचारी मौजूद थे.

 

Advertisement
Advertisement