scorecardresearch
 

गोरखपुर में दुनिया का सबसे लंबा प्‍लेटफार्म

नेपाल से सटा पूर्वी उत्‍तर प्रदेश का एक शहर गोरखपूर अपनी एक नई उपलब्धि की वजह से दुनिया में अपना नाम रोशन करने वाला है. यहां दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्‍लेटफॉर्म बन कर तैयार हो रहा है. इसकी लंबाई 1355 मीटर होगी.

Advertisement
X
रेलवे स्‍टेशन
रेलवे स्‍टेशन

नेपाल से सटा पूर्वी उत्‍तर प्रदेश का एक शहर गोरखपूर अपनी एक नई उपलब्धि की वजह से दुनिया में अपना नाम रोशन करने वाला है. यहां दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्‍लेटफॉर्म बन कर तैयार हो रहा है. इसकी लंबाई 1355 मीटर होगी.

अभी तक दुनिया का सबसे लंबा प्‍लेटफॉर्म पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में है, जिसकी लंबाई 1072 मीटर है.

गोरखपुर में बन रहे प्‍लैटफार्म के तैयार हो जाने के बाद यहां 26 बोगियों वाले दो ट्रेनों को एक साथ खड़ा किया जा सकेगा. यह प्‍लेटफॉर्म 7 अक्‍टूबर 2013 से चालू हो जाएगा.

स्‍टेशन प्रबंधक इस उपलब्धि को गिनिज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकार्ड में दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं. गोरखपूर को पूर्वी उत्‍तर प्रदेश की राजधानी भी कहा जाता है और यह पूर्वोत्‍तर रेलवे का मुख्‍यालय भी है.

गोरखपुर से रोजना तकरीबन 170 ट्रेनों का आवागमन होता है.

दुनिया के 5 सबसे लंबे रेलवे प्‍लेटफॉर्म
-गोरखपुर, उत्‍तर प्रदेश, 1300 मीटर

-खड़गपुर, वेस्‍ट बंगाल, 1072 मीटर

-स्‍टेट स्‍ट्रीट सेंटर सबवे स्‍टेशन शिकागो, यूएसए, 1067 मीटर

-ड्यूनेडिन रेलवे स्‍टेशन, ड्यूनेडिन, ओटागो, न्‍यूजीलैंड, 1000 मीटर

Advertisement

-शेरिटन शटल टर्मिनल, फोकेस्‍टन, युनाइटेट किंगडम, 791 मीटर

Advertisement
Advertisement