scorecardresearch
 
Advertisement

Why cheat india-रंगीला राजा रिलीज, 4 फिल्मों की टक्कर

aajtak.in | 18 जनवरी 2019, 12:19 PM IST

इस शुक्रवार सिनेमाघरों में 4 फिल्में रिलीज हुई हैं. इनमें इमरान हाशमी की वाय चीट इंडिया, गोविंदा-शक्ति कपूर की रंगीला राजा, अरशद वारसी-सौरभ शुक्ला की फ्रॉड सैंया, और राधिका आप्टे की बॉम्बरिया शामिल हैं. सभी फिल्मों में वाय चीट इंडिया की सबसे ज्यादा चर्चा है. भारतीय एजुकेशन सिस्टम की गड़बड़ियों को उजागर करती मूवी से इमरान हाशमी अपनी सीरियल किसर इमेज को बदलेंगे. फिल्म में उनके अपोजिट न्यूकमर श्रेया धनवंतरि हैं. इसका डायरेक्शन सौमिक सेन ने किया है. उधर, सिकंदर भारती के निर्देशन में बनी रंगीला राजा को पहलाज निहलानी ने प्रोड्यूस किया है. फ्रॉड सैंया को सौरभ श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है. इसमें सारा लॉरेन, फ्लोरा सैनी, निवेदिता तिवारी भी नजर आएंगे. वहीं बॉम्बरिया को पिया सुकन्या ने बनाया है.

12:12 PM (6 वर्ष पहले)

कपिल शर्मा शो में वाय चीट इंडिया की स्टारकास्ट

Posted by :- Hansa Koranga
फिल्म वाय चीट इंडिया की टीम ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में शिरकत की. इमरान हाशमी लीड एक्ट्रेस श्रेया के साथ कपिल के शो में पहुंचे. इमरान हाशमी ने इंस्टा पर कपिल के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो में सिद्धू, गुरु रंधावा और भारती सिंह भी नजर आ रहे हैं.
10:45 AM (6 वर्ष पहले)

देखें, वाय चीट इंडिया का ट्रेलर

Posted by :- Hansa Koranga
वाय चीट इंडिया की कहानी भारत के एजुकेशन सिस्टम पर बनी है. इसमें एजुकेशन सिस्टम से जुड़ी दिक्कतों को दिखाया जाएगा. खास मैसेज देती ये सोशल ड्रामा मूवी एंटरटेनमेंट फैक्टर से भरपूर है. सौमिक सेन के डायरेक्शन में बनी मूवी में एक्टर कॉनमैन का रोल निभाते दिखेंगे. चीटिंग माफिया को फोकस करती मूवी में पढ़ाई को लेकर बच्चों के ऊपर बढ़ते प्रेशर के बारे में बताया गया है.
9:48 AM (6 वर्ष पहले)

इमरान की पिछली फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Posted by :- Hansa Koranga

वॉय चीट इंडिया से पहले इमरान हाशमी फिल्म बादशाहो में नजर आए थे. जानते हैं एक्टर की पिछली फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.

बादशाहो (2017)

इस मल्टी स्टारर फिल्म ने 160 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इसमें अजय देवगन और ईशा गुप्ता नजर आए थे.

राज: रीबूट (2016)

इस हॉरर थ्र‍िलर फिल्म ने औसत प्रदर्शन किया था. इसने कुल 36 करोड़ रुपए की कमाई की. ये पॉपुलर सीरीज थी.

अजहर (2016)

मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक अजहर औसत रही थी. इसने 33 करोड़ रुपए कमाए थे.

शंघाई (2013)

दिबाकर बनर्जी की इस पॉलिटिकल थ्र‍िलर फिल्म ने करीब 35 करोड़ रुपए कमाए थे. इसमें इमरान ने एडल्ट फिल्ममेकर की भूमिका निभाई है. ये फिल्म क्रिटिक्स के बीच काफी सराही गई.

9:36 AM (6 वर्ष पहले)

रंगीला राजा के इन सीन्स पर थी CBFC को आपत्ति

Posted by :- Hansa Koranga
फिल्म के प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सेंसर को किन सीन्स से आपत्ति है. उन्होंने कहा, मूवी में एक सीन है जिसमें शक्ति कपूर गोविंदा का साथ देते हुए कहते हैं, ''इस धरती पर जब जब रावण सीता का हरण करता है, तब राम का साथ निभाने के लिए हनुमान आएगा.'' इस सीन पर वे कट लगाना चाहते हैं. वहीं वे वीरे दी वेडिंग और दूसरी फिल्मों को पास कर रहे हैं. दूसरा एक सीन है जिसमें पति पत्नी को थप्पड़ मारते हुए कहता है, ''मैं तो कभी राम था ही नहीं, मगर तू तो सीता थी.'' सेंसर का कहना है कि मैं महिला के खिलाफ हिंसा दिखा रहा हूं.
Advertisement
9:34 AM (6 वर्ष पहले)

गोविंदा की रंगीला राजा पर हुआ था ये विवाद

Posted by :- Hansa Koranga
रंगीला राजा के कई सीन्स पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई थी. जिसके बाद फिल्म सर्टिफिकेशन अपीलेट ट्रिब्यूनल (FCAT) ने 3 कट्स के साथ मूवी को U/A सर्टिफिकेट दिया. सेंसर ने फिल्म से डबल मीनिंग डायलॉग और गाली-गलौज भरे शब्दों को हटाने को कहा था. जिसकी वजह फिल्म के प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी और सेंसर बोर्ड की ठन गई थी. ये लड़ाई इतनी आगे जा पहुंची कि पहलाज निहलानी को बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा था. आखिर में निहलानी की मशक्कत रंग लाई और ट्रिब्यूनल बोर्ड ने रंगीला राजा को 3 कट के साथ पास किया.
9:24 AM (6 वर्ष पहले)

पहले दिन इतने करोड़ कमा सकती है रंगीला राजा

Posted by :- Hansa Koranga
रंगीला राजा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म फर्स्ट डे 75 लाख से 1.25 करोड़ तक की कमाई कर सकती है. वहीं वीकेंड में मूवी 8 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है. गोविंदा की रंगीला राजा को वाय चीट इंडिया कड़ी टक्कर देगी. इस फिल्म को पहलाज निहलानी डायरेक्ट और प्रोड्यूस कर रहे हैं. 25 साल बाद पहलाज-गोविंदा की जोड़ी पर्दे पर लौटी है.
9:19 AM (6 वर्ष पहले)

Why cheat india को अच्छे रिव्यू, फैंस को आ रही पसंद

Posted by :- Hansa Koranga
इमरान हाशमी की फिल्म को क्रिटिक्स ने अच्छे रिव्यू दिए हैं. मूवी को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसे इमरान हाशमी के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस बताया जा रहा है. एजुकेशन सिस्टम में करप्शन को दिखाती फिल्म की कहानी और डायरेक्शन की तारीफ हो रही है. फिल्म का निर्देशन सौमिक सेन ने किया है.
9:17 AM (6 वर्ष पहले)

इन 5 वजहों से देख सकते हैं Why Cheat India

Posted by :- Hansa Koranga

सोशल ड्रामा बेस्ड वाय चीट इंडिया को इन 5 वजहों से देखा जा सकता है.


रोमांटिक हीरो और सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान का इमेज मेकओवर.


फिल्म भारतीय एजुकेशन सिस्टम को आईना दिखाती है. इसमें चीटिंग माफिया पर फोकस किया गया है.


वाय चीट इंडिया के डायलॉग जबरदस्त हैं. इमरान हाशमी के कई संवाद ट्रेंड में हैं.


फिल्म से श्रेया धनवंतरि बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इमरान हाशमी संग उनकी केमिस्ट्री पंसद की जा रही है.


इमरान हाशमी की फिल्म म्यूजिक खास है. वाय चीट इंडिया के गाने चार्टबस्टर पर धूम मचा रहे हैं.

9:15 AM (6 वर्ष पहले)

पहले दिन इतने करोड़ कमाएगी इमरान हाशमी की फिल्म

Posted by :- Hansa Koranga
रिपोर्ट्स की मानें तो इमरान हाशमी की फिल्म पहले दिन 2.75 से 3.2 5 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. चारों फिल्मों में सबसे ज्यादा स्क्रीन्स वाय चीट इंडिया को ही मिली है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, इमरान की फिल्म पहले वीकेंड में 12 से 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है.
Advertisement
Advertisement