वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के साथ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने 9 विकेट खोकर 375 रन बनाए. ईशांत शर्मा 15 रन और मुनाफ पटेल 14 रन बनाकर नाबाद हैं.
मैच के पहले दिन टीम इंडिया की ओर से सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी व हरभजन सिंह ने अर्द्धशतक जमाए. मेजबान टीम की ओर से मार्टिन ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके.
आज भारत की शुरुआत बहुत धूम-धड़ाके के साथ हुई. वीरेन्द्र सहवाग ने मोर्चा संभालकर हमला बोला, लेकिन तेजी से रन बनानेवाले सहवाग जब तक अर्द्धशतक बना पाते, उससे पहले ओब्रायन ने उन्हें मैक्कुलम के हाथों कैच करा दिया. सहवाग 48 रन बनाकर पैवेलियन लौटे.
इसके थोड़ी देर बाद भारत को दूसरा झटका लगा. गौतम गंभीर 23 रन के निजी योग पर आउट हुए. उन्हें फ्रैंकलिन ने एलबीडब्ल्यू कर दिया. तीसरा विकेट सचिन तेंदुलकर के रूप में गिरा. सचिन शानदार 62 रन बनाकर मार्टिन की गेंद पर मैक्कुलम के हाथों लपके गए.
भारत का चौथा विकेट लक्ष्मण के रूप में गिरा. लक्ष्मण महज 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके तुरंत बाद टीम इंडिया को पांचवां झटका रायडर ने दिया. उन्होंने युवराज सिंह को 9 रन के निजी योग पर पगबाधा आउट किया.
{mospagebreak}छठा विकेट राहुल द्रविड़ के रूप में गिरा. टिककर खेल रहे द्रविड़ 35 रन बनाकर मार्टिन की गेंद पर आउट हो गए. सातवां विकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रूप में गिरा. धोनी 52 रन बनाने के बाद साउथी की गेंद पर ओब्रायन के हाथों लपके गए.
भारत को आठवां झटका मार्टिन ने दिया. हरभजन सिंह शानदार 60 रन बनाकर मार्टिन की गेंद पर आउट हुए. नौवां विकेट जहीर खान के रूप में गिरा. जहीर 33 रन बनाने के बाद ओब्रायन की गेंद पर मैक्कुलम को कैच थमा बैठे.
टीम इंडिया में इस मैच में एक बदलाव हुआ है. दिनेश कार्तिक की जगह कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी फिट होकर लौट आये हैं. उधर विटोरी की सेना में डेनियल फ्लिन और टीम साउदी को पहले ग्यारह में जगह दी गई है. आज सुबह मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गौरतलब है कि 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत न्यूजीलैंड पर 1-0 की बढ़त बनाए हुए है.