scorecardresearch
 

Weather Forecast: DELHI-NCR समेत आधे भारत में बेमौसम बारिश से नुकसान, कई राज्यों में अलर्ट

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला है. बुधवार से दिल्ली में बारिश हो रही है. वहीं, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के कई इलाकों में ओले गिरे हैं. उत्तराखंड में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.

Advertisement
X
HEAVY RAIN IN DELHI NCR (Weather Forecast)
HEAVY RAIN IN DELHI NCR (Weather Forecast)

दिल्ली में मौसम ने करवट ली है. अचानक बदले मौसम से तापमान में गिरावट आई है. गुरुवार की रात से दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. यहां कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. India Meteorological Department (IMD) के मुताबिक अगल दो दिन तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बारिश के कारण तापमान में और गिरावट आ सकती है. वहीं, हवा की गति भी 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. रविवार को मौसम के साफ रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक यहां बादल छाए रहेंगे और तापमान 15 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में देखने को मिला है. इसी का परिणाम है कि पहले बारिश और अब ठंड बढ़ गई है. राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और पंजाब के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे. मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी हुई है. जिसका सीधा असर नीचे के मैदानी इलाकों पर पड़ा है.

Advertisement

rain_030620085048.jpg

उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम में हुए बदलाव को देखते हुए राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल, देहरादून और ऊधमसिंह नगर जिले में भारी बारिश की संभावना है. वहीं अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी को लेकर अलर्ट है. पूरे राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.

बर्फबारी, बारिश और ओले के गिरने से कश्मीर में भी ठंड बढ़ गई है. जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर गुरुवार को भूस्खलन भी हुआ, जिसके कारण लंबा जाम भी लगा था. यहां मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.

राजस्थान में गिरे ओले, फसल पर असर

जयपुर समेत राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश और ओले गिरे हैं. इससे बड़ी संख्या में फसल के नुकसान होने की भी खबर है. वहीं अनुमान यह है कि शनिवार को भी हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, श्री गंगानगर, सीकर और अलवर समेत कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है.

मध्य प्रदेश में गिरे ओले

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में भारी बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. इससे गेहूं, मसूर, सरसों व अरहर की फसल को नुकसान पहुंचा है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आगे भी मौसम खराब रहेगा और बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement