scorecardresearch
 

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू बोले- कश्मीर हमारा, पाकिस्तान से सिर्फ PoK पर होगी बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) का मसला उठाया है. वेंकैया नायडू ने कहा कि अब पाकिस्तान से सिर्फ पीओके पर बात होगी. कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. हम युद्ध नहीं चाहते हैं. हम शांतिप्रिय राष्ट्र हैं.

Advertisement
X
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी पीओके का मसला उठाया
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी पीओके का मसला उठाया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) का मसला उठाया है. विशाखापत्तनम में नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित करते हुए वेंकैया नायडू ने कहा कि अब पाकिस्तान से सिर्फ पीओके पर बात होगी. कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. हम युद्ध नहीं चाहते हैं. हम शांतिप्रिय राष्ट्र हैं.

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि पाकिस्तान से अब केवल पीओके पर ही बात की जाएगी. कश्मीर को लेकर पाकिस्तान से किसी भी तरह की बातचीत नहीं की जाएगी. कश्मीर भारत का अंदरुनी हिस्सा है. उन्होंने आगे कहा कि हम लोग युद्ध नहीं चाहते हैं और हम लोग अमन पसंद नागरिक हैं.

पाकिस्तान की बौखलाहट पर चेतावनी

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी 18 अगस्त को हरियाणा में अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर पाकिस्तान की बौखलाहट पर चेतावनी देते हुए कहा था कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान आतंकवाद फैलाना बंद कर दे, नहीं तो हम किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए तैयार हैं. उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत होती है तो वह केवल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर होगी.

Advertisement

रक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि भारत बालाकोट एयर स्ट्राइक से बड़े हमले की तैयारी में है. इसका यह मतलब है कि पाकिस्तान मानता है कि भारत ने पाकिस्तान एयर स्ट्राइक किया था. राजनाथ ने कहा, 'अनुच्छेद 370 में परिवर्तन राज्य में विकास करने के लिए किया गया है. पाकिस्तान दुनिया का दरवाजा खटखटा रहा है कि भारत ने गलत किया है. पाकिस्तान के साथ बातचीत तभी संभव है, जब पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन बंद करे. अगर भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत होती है तो वह केवल पाक अधिकृत कश्मीर पर होगी.'

इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर लोकसभा में बहस के दौरान कहा, 'जब मैं जम्मू-कश्मीर बोलता हूं तो उसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) भी आता है और अक्साई चीन भी आता है. क्या कांग्रेस पीओके को भारत का हिस्सा नहीं मानती है. आप क्या बात कर रहे हैं, हम इसके लिए जान भी दे देंगे?'

पाकिस्तान ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर कब्जा कर रखा है, लेकिन भारत इसे जम्मू-कश्मीर का हिस्सा ही मानता है. जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में पीओके के लिए 24 विधानसभा सीटें खाली भी रखी गई हैं. वहीं अक्साई चीन की बात करें तो ये जम्मू-कश्मीर के पूर्वी क्षेत्र का हिस्सा है और 1962 में चीन ने इस हिस्से पर अवैध रूप से कब्जा जमा लिया था.

Advertisement
Advertisement