scorecardresearch
 

तीन तलाक पर कानून मंत्री रविशंकर बोले- यह सवाल इंसाफ का है

तीन बिल पास होने के बाद तीन तलाक की पीड़ित मुस्लिम महिलाओं ने केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का आभार जताया. रविशंकर प्रसाद ने आजतक के विशेष कार्यक्रम में कहा कि ये सवाल इबादत, सियासत का नहीं है. यह सवाल इंसाफ और इंसानियत का है.

Advertisement
X
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो-IANS)
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो-IANS)

मोदी सरकार ने मंगलवार को संसद में इतिहास रच दिया. तीन तलाक के खिलाफ बिल राज्यसभा में भी पास हो चुका है और अब कानून बनने के साथ ही सदियों पुरानी कुप्रथा का भारत में अंत हो जाएगा. ज्यादातर दलों के सदन से वॉकआउट करने के बाद हुई वोटिंग में तीन तलाक बिल पर सरकार के पक्ष में 99 वोट पड़े जबकि विरोध में 84 वोट पड़े. इस तरह तीन तलाक बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास हो गया. राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद तीन तलाक देश में अपराध बन जाएगा.

वहीं बिल पास होने के बाद तीन तलाक से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं ने केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का आभार जताया. रविशंकर प्रसाद ने आजतक के विशेष कार्यक्रम में कहा कि ये सवाल इबादत, सियासत का नहीं है. यह सवाल इंसाफ और इंसानियत का है.  

Advertisement

मंत्री ने कहा कि इस न्याय से हम खुश हैं. क्या हम मुस्लिम समाज की बेटियों के साथ खड़े नहीं हो सकते हैं? मुस्लिम देश शरिया से चलते हैं, लेकिन उन्होंने इस नियम कानून (तीन तलाक की प्रथा) को बदला. अब भारत में भी महिलाओं की स्थिति बदलेगी.

सुप्रीम कोर्ट से आदेश आने के बावजूद संसद से कानून पास करने के सवाल पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस देश में जब तक किसी चीज को अपराध नहीं माना जाता है तब तक पुलिस कार्रवाई नहीं करती है.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज हमें सबसे बड़ी पीड़ा कांग्रेस पार्टी से हुई है. शाहबानो से सायरा बानो तक की यात्रा वही है. ये ठीक नहीं है. क्या हम इस देश की महिलाओं के लिए, उनके हित के लिए उनके साथ खड़े नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि 2019 में शाहबानो की कहानी नहीं चलेगी. हमें अपनी महिलाओं के लिए खड़ा होना है. हम दिल से चाहते हैं इंसाफ मिले. हम दिल से चाहते हैं कोई तंग न करे. हम दिल से चाहते हैं कि इन महिलाओं को अगर कोई तंग करे तो वो जेल जाए.

Advertisement
Advertisement