11:27PM मध्य कोलकाता के हिन्दुस्तान बिल्डिंग में लगी आग
11:12PM मांझी ने मोदी से मिलने का समय मांगा
सूत्रों के अनुसार नीति आयोग की मीटिंग में आए बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अलग से मिलने का समय मांगा है. मिलने का समय अभी तय नहीं.
11:01PM EVM की निगरानी के लिए AAP कार्यकर्ता तैनात: केजरीवाल
Arvind Kejriwal का ट्वीट, 'EVM की निगरानी के लिए AAP कार्यकर्ता तैनात'
10:02PM बाबा राम रहीम ने अपनी फिल्म का नाम बदलकर रखा MSG द मैसेंजर
09:42PM बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी दिल्ली पहुंचे
09:37PM नीतीश कुमार का असली चेहरा सामने आ गया है: मांझी
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार का असली चेहरा सामने आ गया है. उन्होंने कहा, नीतीश को विधायक दल का नेता चुना जाना गलत है. यही नहीं उन्होंने कहा कि जिन मंत्रियों के इस्तीफे की बात कही जा रही है असल में उन्हें बर्खाश्त किया गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा, अभी मैं मुख्यमंत्री हूं, मुझे राज्यपाल ने बर्खास्त नहीं किया है.
09:35PM नीतीश को विधायक दल का नेता चुना जाना गलत: मांझी
09:16PM दिल्ली में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा: अनंत कुमार
09:14PM अमित शाह अहमदाबाद के लिए रवाना, 10 को बेटे की शादी
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं. 10 फरवरी को उनके बेटे की शादी है.
09:05PM राजनाथ सिंह के घर पर बीजेपी नेताओं की मीटिंग खत्म
08:28PM उम्मीद करता हूं नतीजे भी एग्जिट पोल जैसे ही होंगे: केजरीवाल
My gratitud 2 Delhiites for their support. U r so amazing.U rejcted politics of caste n religion.Hope final results r as per exit polls(2/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 7, 2015
08:26PM आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद: केजरीवाल
My sincere thnks n congratulations to all selfless volunteers of AAP, who worked round the clock for their country. AAP is bcoz of u (1/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 7, 2015
08:24PM बिहार: नीतीश कुमार खेमे के 20 मंत्रियों ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा
08:22PM दिल्ली में 67.08 फीसदी मतदान हुआ: चुनाव आयोग
08:19PM इंडिया टुडे-सिसरो एग्जिट पोल में AAP को बहुमत
इंडिया टुडे-सिसरो एग्जिट पोल में AAP को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. एग्जिट पोल में AAP को 38-46 सीट, जबकि बीजेपी को 19-27 सीट मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 3-5 सीटें मिलने का भी अनुमान है.
08:17PM इंडिया टुडे-सिसरो एग्जिट पोल: कांग्रेस को 15 फीसदी वोट
08:17PM इंडिया टुडे-सिसरो एग्जिट पोल: बीजेपी को 36 फीसदी वोट
08:16PM दिल्ली में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ: चुनाव आयोग
08:10PM इंडिया टुडे-सिसरो एग्जिट पोल: AAP को 42 फीसदी वोट
07:29PM चुनाव नतीजों में हार-जीत की जिम्मेदारी मेरी होगी: किरण बेदी
07:17PM दिल्ली विधानसभा चुनाव: मतदान खत्म, 67 फीसदी वोटिंग के आसार
07:16PM JK: गुलाम नबी आजाद राज्यसभा के लिए चुने गए
07:08PM किरण बेदी ने दिल्ली की जनता का शुक्रिया किया
07:02PM बिहार: मांझी ने 15 मंत्रियों को हटाने की सिफारिश की
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने 15 मंत्रियों को हटाने की सिफारिश की. ये वही मंत्री हैं, जिन्होंने नीतीश कुमार के समर्थन में हस्ताक्षर किए थे.
06:50PM हम बीजेपी के समर्थन से सरकार चलाएंगे: मांझी समर्थक
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के समर्थक विधायक नरेंद्र सिंह का कहना है कि वे बीजेपी के समर्थन से सरकार चलाएंगे.
06:39 PM एग्जिट पोल: बीजेपी को 23 से 29 सीटें, AAP को 35 से 43 सीटें मिल सकती हैं
एग्जिट पोल: बीजेपी को 23 से 29 सीटें, AAP को 35 से 43 सीटें मिल सकती हैं
06:36PM दिल्ली में AAP को 35-43 सीट मिलने के आसार
इंडिया टुडे- सिसेरो पोल के मुताबिक दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. शाम 3 बजे के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. AAP को 35-43 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी को 23-29 सीटें मिल सकती हैं और कांग्रेस को 3-5 और अन्य को 0-2.
06:35 PM एग्जिट पोल: बीजेपी को 37 फीसदी वोट AAP को 41 फीसदी वोट मिले
इंडिया टुडे सिसरो के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को दिल्ली में 37 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 41 फीसदी, कांग्रेस को 15 और अन्य को 7 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.
06:29PM ये हैं वे 19 मंत्री जो मांझी सरकार से इस्तीफा देंगे
ये हैं वे 19 नीतीश कुमार समर्थक मंत्री जो मांझी सरकार से इस्तीफा देंगे. विजय कुमार चौधरीबिजेंदर प्रसाद यादवनरेंद्र नारायण यादवश्याम रजकदामोदर रावतमनोज कुमार सिंहवैद्यनाथ सैनीअवधेश प्रसाद कुशवाहानौशाद आलमजावेद इकबाल अंसारीरामधानी सिंहश्रवण कुमारलेसी सिंहदीमा भारतीरंजू गीतागुलाल चंद गोस्वामीविनोद प्रसाद यादवजय कुमार सिंहरमई राम
06:28PM अपना काम इमानदारी और निस्वार्थ भाव से किया
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट- हमने अपना काम इमानदारी और निस्वार्थ भाव से किया, अब फल भगवान के हाथ में है.
हमने अपना काम इमानदारी और निस्वार्थ भाव से किया। अब फल भगवान के हाथ में है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 7, 2015
06:15PM मतंग सिंह को 11 फरवरी तक सीबीआई हिरासत में भेजा गया
06:06PM AAP दफ्तर के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
06:03PM दिल्ली विधानसभा चुनाव: वोटिंग का समय खत्म
06:02PM सरकार नहीं बनेगी, 6 महीने मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं नीतीश: बीजेपी
बीजेपी नेता नंद किशोर यादव ने कहा, नीतीश जानते हैं कि उनकी सरकार नहीं बनेगी, इसलिए वे अंतिम 6 महीनों में मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं.
05:50PM बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे थे मांझी: नीतीश कुमार
05:40PM सुशासन हमारी खासियत है: नीतीश कुमार
05:34PM पार्टी के कार्यकर्ताओं को संगठित करने का काम किया: नीतीश कुमार
05:32PM दिल्ली में एक छोटी क्रांति तो आ ही गई है: किरण बेदी
Love it when mothers and fathers are bringing their daughters meet with me while on the round,saying make them like you. A small revolution?
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) February 7, 2015
05:29PM बिहार के हालात पर पूरी नजर: सुशील कुमार मोदी
बिहार बीजेपी के बड़े नेता सुशील कुमार मोदी का कहना है कि उनकी पार्टी बिहार के हालात पर पूरी नजर रखे हुए है. उन्होंने कहा, नीतीश ने नैतिकता की दुहाई दी थी और जीतन रामी मांझी को खुद ही मुख्यमंत्री बनाया था, फिर ऐसा क्या हुआ कि उन्हें इस तरह से हटाना पड़ा.
05:24PM दिल्ली विधानसभा चुनाव: 5 बजे तक 63 फीसदी वोटिंग
05:17PM PM मोदी ने बीजेपी कोर ग्रुप की मीटिंग बुलाई
नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कोर ग्रुप की मीटिंग बुलाई है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और रामलाल सहित बीजेपी के कई अन्य बड़े नेता प्रधानमंत्री आवास 7 RCR पर बैठक कर रहे हैं.
05:14PM देर शाम 7 बजे तक दिल्ली पहुंचेंगे मांझी
05:00PM जेडीयू विधायकों ने नीतीश कुमार को नेता चुना
पटना में हुई जेडीयू विधायक दल की मीटिंग में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.
04:53PM गया में नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया
बिहार के गया में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के समर्थकों ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका.
04:50PM जेडीयू में अंदरूनी लड़ाई है, राजनीतिक नहीं: कांग्रेस
कांग्रेस नेता पीसी चाको ने कहा कि शरद यादव के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा, जेडीयू में जो कुछ भी हो रहा है वह उनका अंदरूनी मामला है और इसे राजनीतिक मामला नहीं कहा जा सकता.
04:47PM जेडीयू विधायक दल की मीटिंग में 97 विधायक पहुंचे
जेडीयू विधायक दल की मीटिंग में कुल 111 में से 97 विधायक ही पहुंचे.
04:40PM दिल्ली विधानसभा चुनाव: 4 बजे तक 55.68 फीसदी मतदान
04:38PM अमित शाह ने बिहार के राजनीतिक हालात पर बुलायी मीटिंग
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार के राजनीतिक हालात पर मीटिंग बुलायी. मीटिंग में सुशील मोदी, नंद किशोर यादव और राधा मोहन सिंह भी पहुंचे.
04:34PM सचिन तेंदुलकर की अपील: टीम इंडिया को सपोर्ट करें सभी
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने मुंबई में कहा, ‘मेरे लिए यह बहुत अलग है कि मैं टीम से बाहर हूं, मगर टीम के करीब रहूंगा. उन्होंने कहा, मैं सभी लोगों से अपील करूंगा कि भारतीय टीम को सपोर्ट करें, ताकि दोबारा इतिहास दोहराया जा सके.
04:26PM पटना: जेडीयू विधायक दल की मीटिंग शुरू
बिहार की राजधानी पटना में जेडीयू विधायक दल की मीटिंग शुरू हो गई है. मीटिंग में पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल.
04:06PM JDU के घर में लगी आग, बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं: शाहनवाज हुसैन
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन का कहना है कि JDU के घर में उन्हीं के चिराग से आग लगी है, इससे बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा, इस सब के लिए नीतीश कुमार ही जिम्मेदार हैं.
03:51PM दिल्ली विधानसभा: दोपहर 3 बजे तक 51.5 फीसदी वोटिंग
दिल्ली विधानसभा चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 51.5 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. इसके तहत उत्तर-पश्चिम दिल्ली में 51.59 फीसदी, दक्षिण दिल्ली में 50.45 फीसदी, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में 52.90 फीसदी और पश्चिम दिल्ली में 51.79 फीसदी वोट पड़े.
03:43PM बिहार में लोकतंत्र का गला घोंटने की तैयारी: केसी त्यागी
जेडीयू नेता के.सी त्यागी का कहना है कि बिहार में लोकतंत्र का गला घोंटने की तैयारी हो रही है. उन्होंने मांझी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा 130 विधायक हमारे साथ हैं. उन्होंने कहा, हम दिल्ली में राष्ट्रपति के सामने विधायकों की परेड कराएंगे.
03:32PM बिहार: मांझी के समर्थक मंत्री नरेंद्र सिंह ने रखा विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव
03:18PM दिल्ली चुनाव: प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा ने वोट डाला
Priyanka Gandhi Vadra & Robert Vadra arrive to cast their vote #DelhiVotes pic.twitter.com/jQim1Nv8WI
— ANI (@ANI_news) February 7, 2015
03:12PM बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आज शाम दिल्ली आएंगे
03:11PM बिहार: नरेंद्र सिंह और श्याम रजक में झड़प
नरेंद्र सिंह और श्याम रजक में झड़प. नीतीश खेमे ने कैबिनेट का बॉयकॉट किया.
03:05PM अमित शाह ने शाम 7 बजे बीजेपी के मंत्री और नेताओं की बैठक बुलाई
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज शाम 7 बजे पार्टी के बड़े नेताओं और मंत्रियों की बैठक बुलाई.
02:53PM बिहार: जीतन राम मांझी के समर्थन में उतरे RJD विधायक राघवेंद्र सिंह
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के समर्थन में उतरे RJD विधायक राघवेंद्र सिंह. कहा- मांझी को हटाना घातक साबित हो सकता है.
02:48PM शारदा घोटाला: मतंग सिंह को कोलकाता के अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया
शारदा चिट फंड घोटाले के आरोपी मतंग सिंह को कोलकाता के अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया.
02:36PM दिल्ली चुनाव: कैंट इलाके में दोपहर 2 बजे तक 41 फीसदी मतदान
02:23PM दिल्ली पुलिस ने की बुजुर्ग वोटरों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में मदद
Delhi: Police officials help a senior citizen cast her vote #DelhiVotes pic.twitter.com/jq7hTBIPsZ
— ANI (@ANI_news) February 7, 2015
02:15PM बिहार: CM जीतन राम मांझी ने तुरंत कैबिनट की बैठक बुलाई
बिहार के CM जीतन राम मांझी ने तुरंत कैबिनट की बैठक बुलाई. पीके शाही और ललन सिंह बैठक में शामिल नहीं होंगे.
02:05PM बिहार: नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी की बैठक खत्म
नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी की बैठक खत्म. चेहरे पर मुस्कान लिए नीतीश के घर से निकले जीतन राम मांझी.
02:03PM दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की बैठक जारी
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की बैठक जारी. दिल्ली में वोटिंग पर बीजेपी नेताओं से फीडबैक ले रहे हैं अमित शाह.
01:55PM केजरीवाल ने लगाया धीमी वोटिंग कराने का आरोप
अरविंद केजरीवाल ने धीमी वोटिंग कराने का आरोप.
Polling slowed down in many places. Long queues. Its taking 2 hrs in some places. Voters returning(1/3)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 7, 2015
As per rules, 3 voters r allowed inside booth at a time. They r allowing only 1 voter, which has slowed down voting(2/3)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 7, 2015
Even lunch breaks being taken which is against rules. EC shud immediately intervene(3/3)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 7, 2015
01:33PM दिल्ली चुनाव: AAP ने किरण बेदी के खिलाफ EC में शिकायत दर्ज कराई
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी उम्मीदवार किरण बेदी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई. AAP ने आरोप लगाया कि किरण बेदी ने आज मतदान केंद्र पर वोटरों से बीजेपी के लिए वोट करने को कहा.
01:25PM दिल्ली चुनाव: दोपहर 1 बजे तक 35.5 फीसदी मतदान
01:02PM इस्तीफा दे सकते हैं बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी: सूत्र
इस्तीफा दे सकते हैं बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी. सूत्रों से हवाले से खबर. नीतीश के साथ जारी है बैठक.
12:53PM दिल्ली चुनाव: केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने वोट डाला
Union Minister Maneka Gandhi casts her vote #DelhiVotes pic.twitter.com/6NO2XjGHX9
— ANI (@ANI_news) February 7, 2015
12:42PM दिल्ली चुनाव: नूपुर शर्मा ने लगाया AAP कार्यकर्ताओं पर बदतमीजी का आरोप
नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार नूपुर शर्मा ने लगाया AAP कार्यकर्ताओं पर बदतमीजी का आरोप. शिकायत दर्ज कराएंगी.
12:34 PM मोदी और शाह मांझी के ड्रामे की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं: JDU
जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि सीएम जीतनराम मांझी जो ड्रामा कर रहे हैं उसकी स्क्रिप्ट दिल्ली में बैठकर नरेंद्र मोदी और अमित शाह लिख रहे हैं.
12:37PM बिहार: नीतीश से मिलने पहुंचे जीतन राम मांझी
बिहार में सियासी संकट गहराया. नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी.
Patna : Jitan Ram Manhji reaches Nitish Kumar's residence pic.twitter.com/Onmj2hDWIj
— ANI (@ANI_news) February 7, 2015
12:12 PM पीएम नरेंद्र मोदी ने किया MEA मेमोरियल का उद्घाटन
कुछ ही देर में राजदूतों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
12:10 PM बिहार: आज दोपहर सीएम जीतनराम की कैबिनेट मीटिंग
बिहार में सियासी उथल पुथल तेज होती जा रही है. एक तरफ सीएम जीतनराम मांझी को जेडीयू से निकालने की तैयारी हो रही है. दूसरी तरफ आज दोपहर सीएम मांझी ने कैबिनेट बैठक बुलाई है.
11:51AM दिल्ली: वोटिंग के बाद प्रियंका से मिलने पहुंचीं सोनिया गांधी
11:48AM दिल्ली चुनाव: सुबह 11 बजे तक करीब 20 फीसदी मतदान
11:40AM दिल्ली चुनाव: बीजेपी नेता जगदीश मुखी ने वोट डाला
BJP's Jagdish Mukhi casts his vote #DelhiVotes pic.twitter.com/79SmjQLEGZ
— ANI (@ANI_news) February 7, 2015
11:37AM बिहार: बीजेपी की केंद्रीय इकाई ने सुशील कुमार मोदी को दिल्ली बुलाया
बीजेपी की केंद्रीय इकाई ने सुशील कुमार मोदी को दिल्ली बुलाया. दोपहर 12:30 की फ्लाइट से दिल्ली आएंगे सुशील कुमार मोदी.
11:15AM दिल्ली चुनाव: बीजेपी नेता वरुण गांधी ने वोट डाला
Varun Gandhi casts his vote #DelhiVotes pic.twitter.com/DkX9k0lsod
— ANI (@ANI_news) February 7, 2015
11:05AM उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री सुरेद्र राकेश की कैंसर से मौत
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सुरेद्र राकेश की मौत. पिछले कुछ दिनों से कैंसर से जूझ रहे थे.
10:59AM बिहार: जीतन राम मांझी ने दोपहर 2 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई
आज दोपहर 2 बजे होगी कैबिनेट की बैठक. जीतन राम मांझी के खास नीतीश मिश्रा ने दी जानकारी.
10:55AM दिल्ली चुनाव: सुबह 10 बजे तक 9.25 फीसदी मतदान
10:45AM BJP नेता विजय गोयल ने वोट डाला
BJP's Vijay Goel casts his vote #DelhiVotes pic.twitter.com/fMe6Qhjqh7
— ANI (@ANI_news) February 7, 2015
10:40AM दिल्ली चुनाव: कृष्णानगर में AAP पर पैसे बांटने का आरोप
दिल्ली के कृष्णानगर में AAP पर पैसे बांटने का आरोप. किरण बेदी से की इलाके के लोगों ने शिकायत.
Some people threatened to plant bombs in our jhuggis if we didn't vote for AAP : Local #DelhiVotes pic.twitter.com/siWYoA33AX
— ANI (@ANI_news) February 7, 2015
10:26AM दिल्ली चुनाव: अरविंद केजरीवाल ने वोट डाला
दिल्ली चुनाव: अरविंद केजरीवाल ने वोट डाला. वोटिंग के बाद केजरीवाल का बयान, 'शराब बांटने वाली पार्टी को वोट ना दें.
Delhi: AAP CM candidate Arvind Kejriwal casts his vote at BK Dutt Colony. #DelhiVotes pic.twitter.com/FzMCTV7n3n
— ANI (@ANI_news) February 7, 2015
10:20AM दिल्ली चुनाव: उपराज्यपाल नजीब जंग ने वोट डाला
LG Najeeb Jung casts his vote #DelhiVotes pic.twitter.com/2GDN92Hx7x
— ANI (@ANI_news) February 7, 2015
10:14AM दिल्ली चुनाव: वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे राहुल गांधी
Congress Vice President Rahul Gandhi arrives at Aurangzeb lane polling booth to cast his vote #DelhiVotes pic.twitter.com/hLQnMxzAtq
— ANI (@ANI_news) February 7, 2015
10:12AM दिल्ली चुनाव: वोट डालने पहुंचे अरविंद केजरीवाल
09:57AM दिल्ली चुनाव: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार नूपुर शर्मा ने वोट डाला
BJP's candidate from New Delhi Nupur Sharma(contesting against Arvind Kejriwal) casts her vote pic.twitter.com/aP3XJ2KNn6
— ANI (@ANI_news) February 7, 2015
09:49AM दिल्ली चुनाव: AAP नेता मनीष सिसोदिया ने वोट डाला
AAP's Manish Sisodia wating outside Padav Nagar polling booth to cast his vote #DelhiVotes pic.twitter.com/C7Zu816mKi
— ANI (@ANI_news) February 7, 2015
09:46AM दिल्ली चुनाव: सुबह 9 बजे तक 5.64 फीसदी मतदान की खबर
09:43AM दिल्ली चुनाव: मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए अरविंद केजरीवाल
AAP CM candidate Arvind Kejriwal leaves from his residence to cast his vote at BK Dutt colony #DelhiVotes pic.twitter.com/NSW7cQkt6t
— ANI (@ANI_news) February 7, 2015
09:37AM दिल्ली चुनाव: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वोट डाला
Congress President Sonia Gandhi : Jo janta chaegi wahi hoga #DelhiVotes pic.twitter.com/fhhAqgF258
— ANI (@ANI_news) February 7, 2015
09:34AM दिल्ली चुनाव: अजय माकन ने राजौरी गार्डन मतदान केंद्र पर वोट डाला
Congress's Ajay Maken casts his vote #DelhiVotes pic.twitter.com/Z4ZtL3Lkyl
— ANI (@ANI_news) February 7, 2015
09:30AM किसी हाल में AAP को समर्थन नहीं देगें: अजय माकन
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, इस बार किसी कीमत पर आम आदमी पार्टी को समर्थन नहीं देगी कांग्रेस.
09:23AM बीजेपी नेता हर्षवर्धन की मां ने कहा, बीजेपी की सरकार बनेगी
09:15AM दिल्ली चुनाव: AAP नेता अल्का लांबा ने वोट डाला
AAP's Alka Lamba casts her vote #DelhiVotes pic.twitter.com/XzYyITv3gc
— ANI (@ANI_news) February 7, 2015
09:14AM दिल्ली चुनाव: निर्माण भवन मतदान केंद्र पहुंची शीला दीक्षित
Sheila Dikshit outside Nirman Bhawan polling booth, waiting for Congress President Sonia Gandhi #DelhiVotes pic.twitter.com/ihI6TVrrEJ
— ANI (@ANI_news) February 7, 2015
09:05AM दिल्ली चुनाव: बीजेपी नेता हर्षवर्धन ने अपनी मां के साथ वोट डाला
Dr.Harshvardhan and his mother cast their votes #DelhiVotes pic.twitter.com/dqezp9QuKd
— ANI (@ANI_news) February 7, 2015
08:55AM दिल्ली: ग्रेटर कैलाश से कांग्रेस उम्मीदवार शर्मिष्ठा मुखर्जी ने वोट डाला
Congress candidate from GK Sharmishtha Mukherjee casts her vote #DelhiVotes pic.twitter.com/PqM8Y34abt
— ANI (@ANI_news) February 7, 2015
08:45AM दिल्ली: मतदान केंद्र के बाहर पत्रकारों से मिली किरण बेदी
BJP Delhi CM candidate Kiran Bedi after casting her vote outside Uday Park polling booth #DelhiVotes https://t.co/eNL6SYdd42
— ANI (@ANI_news) February 7, 2015
08:33AM दिल्ली चुनाव: उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी वोट डालने पहुंचे
Vice President Hamid Ansari casts his vote #DelhiVotes pic.twitter.com/tOQ9edcRbj
— ANI (@ANI_news) February 7, 2015
08:33AM दिल्ली: वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंची किरण बेदी
BJP's CM candidate Kiran Bedi casts her vote #DelhiVotes pic.twitter.com/gQcMx0ILHz
— ANI (@ANI_news) February 7, 2015
08:27AM दिल्ली: किरण बेदी ने दिल्ली के लोगों से वोट करने की अपील की
Kiran Bedi,BJP CM candidate : It is a historic day,ppl will decide what kind of Delhi they want,appeal all to vote pic.twitter.com/IxXExy6jgI
— ANI (@ANI_news) February 7, 2015
08:22AM दिल्ली: AAP नेता आशीष खेतान ने वोट डाला
AAP's Ashish Khetan casts his vote #DelhiVotes pic.twitter.com/e9DZyZxnPs
— ANI (@ANI_news) February 7, 2015
08:21AM दिल्ली: बीजेपी नेता राम माधव ने वोट डाला
BJP's Ram Madhav casts his vote #DelhiVotes pic.twitter.com/T0HSMreIRL
— ANI (@ANI_news) February 7, 2015
08:15AM दिल्ली: AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज मतदान केंद्र पहुंचे
AAP candidate from GK Saurabh Bharadwaj casts his vote #DelhiVotes pic.twitter.com/y8wKv7e2bF
— ANI (@ANI_news) February 7, 2015
08:12AM दिल्ली वाले वोट का इस्तेमाल अच्छे से करें: उमर अब्दुल्ला
Good luck voting today Delhi. Aap achay say vote ka istemal karen ;-) #Delhi2015
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) February 7, 2015
08:06AM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के वोटरों से वोट करने की अपील की
सब लोग नहा धोकर अपने अपने ईश को याद करके वोट डालने ज़रूर जाना :) आपकी अवश्य जीत होगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 7, 2015
08:02AM दिल्ली: सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू. शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग. सुरक्षा के कड़े इंतजाम.
Voting begins, voters wait outside Mayur Vihar polling booth to cast their vote #DelhiVotes pic.twitter.com/o0m40OXupU
— ANI (@ANI_news) February 7, 2015
07:41AM प्रधानमंत्री की दिल्ली की वोटरों से अपील, बड़ी संख्या में करें मतदान
मेरा निवेदन है कि आज दिल्ली के सभी मतदाता रिकार्ड संख्या मे मतदान करें।विशेष रूप से युवा मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का अनुरोध।
— Narendra Modi (@narendramodi) February 7, 2015
07:30AM राष्ट्रपति भवन में बने पोलिंग बूथ का जायजा लेने पहुंचे प्रणब मुखर्जी
President Pranab Mukherjee visits polling booth at the President's Estate #DelhiVotes pic.twitter.com/TRPEODEbJn
— ANI (@ANI_news) February 7, 2015
07:08AM दिल्लीः शराब बांटने के लिए पुलिस हिरासत में बीजेपी प्रत्याशी
दिल्ली के मंगोलपुरी से बीजेपी प्रत्याक्षी सुरजीत कुमार को पुलिस ने शराब बांटने के आरोप में हिरासत में लिया है. पब्लिक के बीच रंगे हाथों पुलिस ने पकड़ा. गाड़ी में झंडे, टोपी, शराब बरामद, थाने में जप्त.
07:00AM दिल्लीः बीजेपी उम्मीदवार साहब सिंह चौहान की कार पर हमला
दिल्ली से घोंडा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार साहब सिंह चौहान की स्कोडा कार पर हमला हुआ है. अज्ञात हमलावरों ने किया हमला. हेलमेट और पत्थर से किया हमला. वारदात के समय कार में विधायक का बेटा और दो कार्यकरता थे मौजूद. घर से कुछ ही दूरी पर हुआ हमला. पुलिस मौके पर.
06:34AM दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग आज
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग आज. 70 सीटों पर 1 करोड़ 33 लाख से ज्यादा लोग डालेंगे वोट. सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग.
05:00AM दिल्ली विधानसभा चुनावः 673 उम्मीदवार मैदान में
दिल्ली विधानसभा चुनावः किरण बेदी, अरविंद केजरीवाल और अजय माकन समेत 673 उम्मीदवार मैदान में.
01:30AM वोटिंग के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
दिल्ली में वोटिंग के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस के साथ साथ अर्ध सैनिक बलों की भी तैनाती की गई है. बॉर्डर पर गजब की चौकसी. शहर में 80 हजार पुलिसकर्मी तैनात.
12:40AM शरद यादव के घर JDU विधायक दल की बैठक आज
बिहार में सियासी उथल पुथल के बीच आज पटना में शरद यादव ने बुलाई जेडीयू विधायक दल की बैठक. लेकिन दिल्ली में होंगे मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी. मांझी ने कहा, मुख्यमंत्री पद से हटाने की कोशिश छोड़ दें लोग. राज्यपाल को लिखा 2 मंत्रियों को हटाने का पत्र.
12:02AM बागी हुए बिहार के मुख्यमंत्री मांझी, आज आएंगे दिल्ली
बिहार में बागी हुए मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी. नीतीश खेमे के दो मंत्रियों को हटाने की राज्यपाल से सिफारिश की. मांझी आज दिल्ली आ रहे हैं, जबकि जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने पटना में विधायक दल की मीटिंग बुलायी है.
12:00AM दिल्ली विधानसभा के लिए आज डाले जाएंगे वोट
दिल्ली में आज 70 सीटों पर होगी वोटिंग, सुबह 8 बजे से मतदान. चुनाव आयोग ने 741 पोलिंग बूथ को बताया संवेदनशील, 80 हजार से ज्यादा जवान तैनात.