11:59 PM मुंबई: लोकल ट्रेन के नीचे आने से 46 वर्षीय व्यक्ति की मौत
दादर के पास हुई घटना. परिवार के साथ था मृतक.
11:50 PM CBI ने पासपोर्ट के लिए रिश्वत मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया
सीबीआई ने शिमला में तत्काल श्रेणी के तहत पासपोर्ट फिर से जारी करने के लिए रिश्वत लेते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया.
11:30 PM भारत यात्रा पर आएंगे नेपाल के वित्त मंत्री विष्णु पौडेल शिरीष
अगले महीने की शुरूआत में भारत की यात्रा पर आएंगे. नेपाल के प्रधानमंत्री के पी
शर्मा ओली की पहली भारत यात्रा की नींव तैयार करने के मकसद से पौडेल भारत आएंगे.
11:00 PM बीजेपी में बुजुर्ग नेताओं की अनदेखी: यशवंत सिन्हा
10:35 PM इंदिरा सरकार के जैसे हश्र की ओर बढ़ रही मोदी सरकार: यशवंत सिन्हा
10:21 PM ग्रेटर नोएडा: दादरी में दो पक्ष भिड़े, जमकर हुआ पथराव, कई घायल
दो लोगों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर बढ़ा विवाद. मौके पर पहुंची पुलिस.
09:58 PM रोहित वेमुला दलित था ही नहीं: सुषमा स्वराज
Meri puri jankaari ke anusaar wo baccha dalit tha hi nahi: Sushma Swaraj, EAM on #RohithVemula pic.twitter.com/smgP7uB9Mj
— ANI (@ANI_news) January 30, 2016
09:17 PM शनि भगवान किसी की बपौती नहीं: कुसुम मेहदेले
शनि शिंगणापुर विवाद को लेकर मध्यप्रदेश की पीएचई मंत्री कुसुम ने कहा भगवान ने महिलाओ और पुरुषो दोनों को पैदा किया है और उनकी पूजा पर दोनों का सामान अधिकार है.
09:00 PM बॉम्बे HC का शनि शिंगणापुर विवाद पर फैसला हमारी सफलता: तृप्ति देसाई
तृप्ति देसाई ने बॉम्बे HC के शनि शिंगणापुर को लेकर केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी करने को सफलता बताया.
It is our success. We respect the court and its role:Trupti Desai(activist) on HC notice to govt on #ShaniShingnapur pic.twitter.com/t4QT8vrqkA
— ANI (@ANI_news) January 30, 2016
08:43 PM दिल्ली: बच्चे की मौत पर प्रिंसिपल की सफाई, कहा स्पेशल चाइल्ड था
पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ने बच्चे को स्पेशल बताया. कहा बार-बार क्लास से भागने की आदत थी.
08:25 PM नफरत, नस्लभेद और धर्म के आधार पर देश का बंटवारा गलत: लालू यादव
हैदराबाद में रोहित वेमुला सुसाइड मामले के बाद RJD सुप्रीमो लालू ने दिया बयान.
07:40 PM पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ी
पेट्रोल पर 1 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.5 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई
07:37 PM श्रीनगर: शफाकदल के रिहाइशी इलाके में आग लगी, कई घर खाक
07:22 PM श्रीलंका: पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे का बेटा गिरफ्तार
पूर्व श्रीलंकाई राष्ट्रपति के साथ 4 अन्य लोगों को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
07:09 PM राहुल सिर्फ वाहवाही बटोरने की कोशिश कर रहे हैं: संबित पात्रा
07:03 PM दिल्ली: पिता ने कहा कि बेटेे की मौत के पीछे स्कूल की साजिश
I think this is a conspiracy by the school staff-Father of student who died in Delhi's Ryan International School pic.twitter.com/6SSy17VneJ
— ANI (@ANI_news) January 30, 2016
06:51 PM दिल्ली: डिप्टी CM ने DM को दिए छात्र की मौत के जांच के आदेश
6 साल के बच्चे की वसंत कुंज के पब्लिक स्कूल में टैंक में डूबकर मौत होने पर जांच के आदेश. सभी तथ्यों को सामने लाने को कहा गया.
Delhi Deputy CM orders DM New Delhi to probe Ryan child death case,to find facts, responsibility & ascertain exact role of school mgmt
— ANI (@ANI_news) January 30, 2016
06:40 PM केंद्र सरकार पर भड़के बिहार के CM नीतीश कुमार
स्मार्ट सिटी परियोजना में बिहार का नाम न होने पर नीतीश ने कहा केंद्र सरकार ने क्षेत्रीय संतुलन का ध्यान नहीं रखा.
06:36 PM कोलकाता हिट एंड रन: तीनों आरोपी गिरफ्तार, 12 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में
06:31 PM दिल्ली: सरकार ने छात्र की मौत के बाद स्कूल का लाइसेंस रद्द करने की मांग की
दिल्ली सरकार ने लाइसेंस रद्द करने के साथ ही स्कूल पर 50 लाख रुपये जुर्माना लगाने का भी आदेश दिया. 6 साल के बच्चे की टैंक में डूबने से स्कूल में ही हुई थी मौत.
06:18 PM MCD कर्मचारी अपना हक मांग रहे हैं भीख नहीं: CM केजरीवाल
नगर निगम कर्मचारियों को उनकी तनखा जल्द मिलनी चाहिए। उन्होंने काम किया है। अपना हक़ माँग रहे हैं। भीख नहीं माँग रहे(1/3)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 30, 2016
हम कह रहे हैं की पूरे साल का सारा पैसा MCD को दे दिया। भाजपा कह रही है नहीं दिया। कौन सही है?(2/3)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 30, 2016
मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई है। वहाँ निर्णय हो जाएगा। दो दिन की बात है। जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए(3/3)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 30, 2016
06:10 PM राहुल गांधी और रोहित वेमुला की मां ने भूख हड़ताल खत्म की
एक्टिविस्ट और प्रोफेसर कांचा इलाइहा ने जूस पिलाकर खत्म की राहुल की भूख हड़ताल.
Activist and Professor Kancha Ilaiah offers juice to Rahul Gandhi to end his trike pic.twitter.com/zwAyCczio7
— ANI (@ANI_news) January 30, 2016
05:53 PM पीएम मोदी और RSS युवाओं पर अपने विचार थोप रहे हैं: राहुल गांधी
05:48 PM दिल्ली: CM केजरीवाल ने कूड़ा हटाने में जनता से मदद मांगी
भाजपा दिल्ली में हर जगह कूड़ा फैला रही है, आप सरकार उसे साफ़ करा रही है।अपनी अपनी राजनीति। मेरी जनता से अपील की कूड़ा साफ़ करने में मदद करें
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 30, 2016
05:44 PM दबाव की वजह से रोहित ने खुदकुशी की: राहुल गांधी
05:38 PM हैदराबाद: राहुल गांधी ने रोहित वेमुला के परिवारवालों को शुक्रिया कहा
हैदराबाद में छात्रों के साथ भूख हड़ताल पर बैठे हैं राहुल गांधी. कहा रोहित के परिवारवालों ने यहां बुलाया इसलिए आया. राहुल ने कहा रोहित की मां, भाई और बहन को शुक्रिया जिन्होंने मुझे यहां आने दिया.
05:31 PM हैदराबाद: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल के साथ प्रदर्शन में शामिल हुईं रोहित की मां
Congress vice president Rahul Gandhi with Rohith Vemula's mother at protest site in University of Hyderabad pic.twitter.com/rEn3qSLfq8
— ANI (@ANI_news) January 30, 2016
05:25 PM बॉम्बे HC ने शनि शिंगणापुर विवाद में नोटिस जारी किया
बॉम्बे हाइकोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने केंद्र सरकार, महाराष्ट्र सरकार और अहमदनगर जिले को शनि शिंगणापुर विवाद को लेकर नोटिस जारी किया.
05:18 PM 23 फरवरी से शुरू हो सकता है संसद का बजट सत्र
04:50 PM NIA को तीन ISIS संदिग्धों की 10 दिन की रिमांड मिली
शुक्रवार को NIA ने तीनों संदिग्धों को UAE से डिपोर्ट किया था. दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में शनिवार पेशी होेने के बाद मिली पुलिस रिमांड.
04:44PM RSS दफ्तर के बाहर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प
रोहित वेमुला सुसाइड मामले के विरोध में छात्र RSS के दफ्तर के बाहर कर रहे हैं प्रदर्शन.
04:37 PM केरल: एक्साइज मिनिस्टर ने अपना इस्तीफा वापस लिया
04:34 PM J&K: कुपवाड़ा में हिमस्खलन, तीन बच्चे घायल
04:31 PM ऑस्ट्रेलियन ओपन: सेरेना विलियम्स फाइनल मैच हारी
फाइनल मैच में एंजलिक कर्बर ने सेरेना विलियम्स को दी मात.
04:13 PM UAE से डिपोर्ट किए गए तीन संदिग्धों को पेशी के लिए पटियाला हाउस कोर्ट लाया गया
NIA ने शुक्रवार को किया था गिरफ्तार.
04:09 PM दिल्ली: वसंत कुंज में 6 साल के बच्चे की स्कूल में मौत
वॉटरटैंक गिरने से बच्चे की स्कूल में ही मौत, रेयान इंटरनेशनल स्कूल की घटना. दिल्ली सरकार को एडीएम, डीएम की रिपोर्ट का इंतजार.
04:05 PM छत्तीसगढ़: अलग-अलग एनकाउंटर में 3 नक्सलियों की मौत
सुकमा और बीजापुर जिले में हुए एनकाउंटर में तीन नक्सली ढेर.
04:00 PM कोलकाता: कामदुनी रेप केस में 3 को फांसी, 3 को उम्रकैद
2013 Kamduni rape case: Kolkata court sentences three convicts to death, life imprisonment to three others
— ANI (@ANI_news) January 30, 2016
03:42 PM रोहित सुसाइड केस: छात्रों ने RSS के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया
#RohithVemula suicide case: Student groups protest near RSS office in Delhi pic.twitter.com/PiMjdzHtkA
— ANI (@ANI_news) January 30, 2016
03:30 PM अरुण जेटली को लेकर मेरे मन बहुत सम्मान है: शत्रुघ्न सिन्हा
03:10 PM रोहित वेमुला केस: दिल्ली में छात्रों ने किया प्रदर्शन
#RohithVemula suicide case: Student organisations protest in Delhi pic.twitter.com/UjZjm10Gln
— ANI (@ANI_news) January 30, 2016
03:01 PM शीना मर्डर: सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत 12 फरवरी तक बढ़ी
CBI कोर्ट ने शीना मर्डर के सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत 12 फरवरी तक बढ़ा दी है.
02:56 PM बिहार: नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में ASI शहीद
02:55 PM राहुल यूनिवर्सिटी में राजनीती न करें, संसद का सत्र शुरू होने वला है, वहां राजनीति जमायें: गड़करी
I suggest he (Rahul Gandhi) should not make the University a political den, considering the future of the students of UOH-Nitin Gadkari
— ANI (@ANI_news) January 30, 2016
02:50 PM जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर और आर्मी चीफ जनरल कृष्णा राव का निधन
Former J&K Governor and ex- Army Chief General Krishna Rao passes away.He was 93
— ANI (@ANI_news) January 30, 2016
02:38 PM दिल्ली: AAP विधायक महेंद्र यादव को जमानत मिली
AAP MLA Mahendra Yadav who was arrested by Delhi Police for allegedly assaulting Govt official, has been granted bail.
— ANI (@ANI_news) January 30, 2016
02:10 PM पठानकोट हमले से बातचीत पर असर पड़ा: नवाज शरीफ
02:01 PM भारत के साथ बातचीत प्रगति पर: नवाज शरीफ
01:55 PM अहमदाबाद: RJ कुणाल को न्यायिक हिरासत, अगली सुनवाई 12 फरवरी को
01:45 PM MCD सैलरी मामला: BJP के प्रदर्शन के चलते विकास मार्ग पर भारी जाम
01:32 PM MCD सैलरी मामला: सचिवालय के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन
MCD workers salary issue: BJP workers protest outside Delhi Secretariat pic.twitter.com/hWWpj64CxR
— ANI (@ANI_news) January 30, 2016
01:02 PM शत्रुघ्न सिन्हा मालदा और बिहार में कानून व्यवस्था पर क्यों नहीं बोलते: संबित पात्रा
12:55 PM कैलिफोर्निया में गुजराती मूल के युवक की गोली मारकर हत्या
12:45 PM रोहित वेमुला मामले पर बोले संबित पात्रा- जब जांच चल रही है तो राहुल गांधी क्यों जज बन रहे हैं
12:30 PM मुंबईः दो दिन पहले लगी आग से लोगों को सांस लेने में दिक्कत
मुंबई के देवनार डंपिंग ग्राउंड में दो दिन पहले लगी आग से धुंध छा गई है. लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है. आसपास के 60 स्कूल दो दिन से बंद हैं.
12:05 PM 4 फरवरी को तय होगी संसद के बजट सत्र की तारीख
संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक 4 फरवरी को होगी. इसमें बजट सत्र की तारीख तय होगी.
11:41 AM दिल्लीः PWD मंत्री ने बनाई टास्क फोर्स, कचरा हटाने को 100 ट्रक लगाए
एमसीडी कर्मचारियों की हड़ताल के बीच पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक टास्क फोर्ट बनाई है. कचरा हटाने के लिए 100 ट्रकों का इंतजाम किया है.
11:31 AM दोपहर एक बजे 3 IS संदिग्धों की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी
दोपहर एक बजे दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के तीन संदिग्ध आतंकियों को पेश किया जाएगा. एनआईए ने इन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार किया था.
11:15 AM राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने महात्मा गांधी को राजघाट जाकर श्रद्धांजलि दी
President Pranab Mukherjee pays tribute to #MahatmaGandhi on his death anniversary at Rajghat. pic.twitter.com/GhL30VemXB
— ANI (@ANI_news) January 30, 2016
11:01 AM पूर्वी रूस में 7.0 तीव्रता का भूकंप
10:48 AM राजघाट पहुंच कर PM मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी
PM Narendra Modi pays tribute to #MahatmaGandhi on his death anniversary at Rajghat. pic.twitter.com/ENPhU55nq7
— ANI (@ANI_news) January 30, 2016
10:40 AM बिहार: नक्सलियों से मुठभेड़, एक की मौत
बिहार: जमुई CRPF, जिला पुलिस और नक्सलियों के बीच बीती रात मुठभेड़ के बाद 1 नक्सली का शव और 2 राइफल भी बरामद. एडिशनल SP भी इस मुठभेड़ में घायल. चरका पत्थर थानाक्षेत्र के असर्खो और कोदवरिया इलाके में चल रहा था मुठभेड़. तलाशी अभियान जारी
10:34 AM पंजाब पुलिस का पूर्व इंस्पेक्टर पाकिस्तानी सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार
पंजाब पुलिस के एक पूर्व इंस्पेक्टर को पाकिस्तानी सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया है. उसे अजनाला इलाके से गिरफ्तार किया गया है. उस पर हेरोइन की तस्करी करने का भी आरोप है.
10:30 AM कुपवाड़ा: सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार मिले
Search operations underway in Kupwara (J&K). One militant has been killed until now, arms and ammunition recovered. pic.twitter.com/v5QB8MdUqE
— ANI (@ANI_news) January 30, 2016
10:16 AM लखनऊः छेड़छाड़ से परेशान मेडिकल छात्रा ने की खुदकुशी
लखनऊ में मेडिकल की छात्रा ने खुदकुशी कर ली. वह छेड़छाड़ से परेशान थी.
अजय विश्वकर्मा नाम के लड़के पर आरोप है कि उसने उसे जान से मारने की धमकी
भी दी थी.
09:55 AM राहुल के अनशन पर अनुपम बोले- जम्मू के रिफ्यूजी कैंप में भी रखें उपवास
अनुपम खेर ने राहुल गांधी के हैदराबाद यूनिवर्सिटी जाकर रोहित उपवास रखने पर कहा कि यह अच्छा आइडिया है. राहुल को मालदा फर जम्मू के रिफ्यूजी कैंप जाकर भी एक दिन का उपवास रखना चाहिए.
09:30 AM अरुणाचल में राष्ट्रपति शासन पर शत्रुघ्न बोले- जाने कौन हैं PM के सलाहकार
बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अरुणाचल में राष्ट्रपति शासन पर हैरानी जताई है. साथ ही कहा है कि पता नहीं पीएम के सलाहकार कौन हैं. मामला न्यायाधीन है. अगर फैसला हक में नहीं रहा तो पीएम के पास क्या जवाब होगा?
09:15 AM बापू पुण्यतिथि: साबरमती आश्रम में हो रही है प्रार्थना
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में बापू के लिए प्रार्थना की जा रही है.
Prayers being offered at Sabarmati Ashram (Ahmedabad) for #MahatmaGandhi on his death anniversary pic.twitter.com/Rgbdo0pseF
— ANI (@ANI_news) January 30, 2016
08:40 AM राहुल का हैदराबाद दौरा: ABVP ने बुलाया बंद
एबीवीपी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हैदराबाद यूनिवर्सिटी दौरे के विरोध में तेलंगाना के सभी कॉलेजों में बंद बुलाया है.
08:30 AM दिल्ली: MCD कर्मचारियों की हड़ताल आज चौथे दिन भी जारी
RK Puram (Delhi) : Municipal Corporation of Delhi (MCD) strike enters day 4 pic.twitter.com/p7ClMxQCLZ
— ANI (@ANI_news) January 30, 2016
08:20 AM PM मोदी ने शहीदों के लिए आज 11 बजे 2 मिनट मौन रखने की अपील की
Let us as a nation stand together in silence for 2 minutes at 11 AM today as a mark of respect towards our brave martyrs.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 30, 2016
08:10 AM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी
पूज्य बापू की पुण्यतिथि पर उनको शत् शत् नमन। Salutations to beloved Bapu on his Punya Tithi.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 30, 2016
07:38 AM हैदराबाद यूनिवर्सिटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Security tightened in University of Hyderabad, checks being conducted pic.twitter.com/9jmiKabOl9
— ANI (@ANI_news) January 30, 2016
07:25 AM हैदराबाद यूनिवर्सिटी में भूख हड़ताल पर बैठेंगे राहुल गांधी
रोहित वेमुला की आत्महत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्राओं के बीच पहुंचे राहुल गांधी आज शाम 7 बजे तक भूख हड़ताल पर बैठेंगे.
06:58 AM यूपी: बरेली में नाबालिग लड़की की रेप के बाद हत्या
यूपी के बरेली में नाबालिग लड़की की रेप के बाद निर्मम तरीके से हत्या तक दी गई.
06:21 AM आत्महत्या करने वाले हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला का आज जन्मदिन
आत्महत्या करने वाले हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला का आज जन्मदिन है.
05:54 Am कश्मीर: कुपवाड़ा जिले के दर्दपोरा लोलाब में मुठभेड़
कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के दर्दपोरा लोलाब में आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ जारी है.
04:59 AM भारतीय मूल के बलात्कारी को ब्रिटेन में 23 साल की जेल
भारतीय मूल के 75 वर्षीय व्यक्ति अरविंदन बालाकृष्णन को ब्रिटेन की एक अदालत ने यौन उत्पीड़न के कई मामलों में 23 वर्ष की जेल की सजा सुनाई.
04:13 AM आज महात्मा गांधी की 68वीं पुण्यतिथि
आज महात्मा गांधी की 68वीं पुण्यतिथि हैं. 30 जनवरी, 1948 को नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर की थी बापू की हत्या.
03:30 AM हैदराबाद: राहुल गांधी 6 बजे से फिर प्रदर्शनकारियों के साथ जुड़ेंगे
हैदराबाद यूनिवर्सिटी पहुंचे राहुल गांधी रात्री विश्राम के लिए एक गेस्ट हाउस में रुके हैं. सुबह 6 बजे से फिर वह प्रदर्शनकारियों के साथ जुड़ेंगे.
02:45 AM दिल्ली: एमसीडी अस्पतालों के डॉक्टर और नर्स भी आज से करेंगे हड़ताल
तीनों नगर निगमों के साथ-साथ निजी अस्पतालों के वरिष्ठ डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल कर्मियों ने भी सफाईकर्मियों के साथ हड़ताल में जाने का फैसला किया है.
02:15 AM इंसाफ नहीं मिलने तक जारी रहेगा प्रदर्शन: प्रदर्शनकारी छात्र
हैदराबाद यूनिवर्सिटी में रोहित वेमुला की खुदकुशी पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि इंसाफ नहीं मिलने तक जारी रहेगा प्रदर्शन.
01:38 Am हैदराबाद यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी ने लिया कैंडल मार्च में हिस्सा
रोहत वेमुला की आत्महत्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ हैदराबाद यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी ने लिया शुक्रवार आधी रात को कैंडल मार्च में हिस्सा लिया.
12:55 AM हैदराबाद यूनिवर्सिटी पहुंचे राहुल का ABVP ने किया विरोध
हैदराबाद यूनिवर्सिटी पहुंचे राहुल गांधी का ABVP के छात्रों ने मैन गेट पर विरोध किया. करीब 50 को लिया हिरासत में.
12:12 AM हैदराबाद: रोहित वेमुला की मां भी कैंडल मार्च में शामिल हुईं
12:05 AM हैदराबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों ने कैंडल मार्च शुरू किया
Candlelight march organized by protesters in Hyderabad University #RohithVemula pic.twitter.com/pajksPq9Lx
— ANI (@ANI_news) January 29, 2016