scorecardresearch
 

2 मई 2015: पढ़िए दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

Advertisement
X
लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी (फाइल फोटो)
लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी (फाइल फोटो)

09:45PM मुंबई: पुलिस अफसर ने थाने के अंदर खुद को गोली मारी, मौके पर मौत
मुंबई के वकोला पुलिस स्टेशन के अंदर खुद को गोली मारकर आत्महत्या की. आत्महत्या के पहले सीनीयर अफसर को भी गोली मारी.

09:34PM अमेरिका: हमले में घायल भारतीय मूल की महिला की मौत
अमेरिका के साउथ कैरोलीना में हमले में घायल भारतीय मूल की महिला की मौत. अज्ञात शख्स ने मारी थी गोली.

09:22PM लखवी की जमानत पर भारत ने UN में आपत्ति दर्ज कराई

09:15PM उत्तराखंड: हरिद्वार 'अर्ध कुंभ' के मद्देनजर सीएम ने बैठक बुलाई

08:40PM IPL 8: रोमांचक मैच में RCB ने KKR को 7 विकेट से हराया

08:23PM अमेरिका: साउथ कैरोलिना में भारतीय मूल की महिला पर हमला
अमेरिका के साउथ कैरोलिना में भारतीय मूल की महिला पर हमला. मृदुला पटेल को अज्ञात शख्स ने गोली मारी. गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती.

08:00PM पटना: नेपाल भूकंप पीड़ितों के लिए RJD ने कैंडिल मार्च निकाला

 

07:40PM IPL 8: RCB ने KKR को 112 रन का लक्ष्य दिया

Advertisement

07:25PM पंजाब में नहीं चलेंगी ऑर्बिट की बसें: सुखबीर सिंह बादल
पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल का बयान, 'कर्मचारियों की ट्रेनिंग पूरी होने तक पंजाब में नहीं चलेंगी ऑर्बिट की बसें.' आदेश तत्काल प्रभाव से लागू.

 

07:05PM पंजाब में जंगलराज है: भगवंत मान

 

06:53 PM IPL 8: बारिश के बाद शुरू हुआ कोलकाता बनाम RCB मैच

06:31PM IPL 8: बारिश की वजह से 10-10 ओवर का होगा KKR और RCB का मैच

06:25 दिल्ली: AAP की PAC की बैठक में जीतेंद्र तोमर को हटाने की मांग
दिल्ली में जीतेंद्र तोमर मुद्दे पर AAP की PAC की बैठक जारी. बैठक में जीतेंद्र तोमर को हटाने की मांग.

06:18PM गाजियाबाद: कोतवाली इलाके के मछली बाजार में आग, दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर
गाजियाबाद के कोतवाली इलाके के मछली बाजार में आग लगी. दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर. भीड़भाड़ की वजह से आग बुझाने में दिक्कत.

06:10PM नेपाल भूकंप: मरनेवालों की संख्या 7,176 पहुंची
नेपाल में भूकंप में मरनेवालों की संख्या 7,176 पहुंची. घायलों की संख्या 14 हजार के पार.

05:54PM मोगा: SC कमीशन के चेयरमैन पीएल पुनिया ने की पीड़ित के परिवार से मुलाकात

 

Advertisement

05:45PM मोगा कांड: पीड़िता के पिता ने बेटी के नाम पर स्कूल बनवाने की मांग की

05:18PM मोगा कांड: SC कमीशन ने पंजाब सरकार से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी

05:08PM देश में कई दाऊद हैं जिनसे निपटने की जरूरत है: राम जेठमलानी
जाने-माने वकील राम जेठमलानी ने दाऊद इब्राहिम के मुद्दे पर कहा कि देश में कई ऐसे दाऊद हैं जिनसे निपटने की जरूरत है. जेठमलानी ने कहा, 'देश में कई ऐसे राजनेता हैं जो दाऊद से ज्यादा भ्रष्ट हैं.'

04:50PM अमृतसर: मोगा कांड के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का 'रेल रोको' प्रदर्शन जारी

 

04:32PM दिल्ली: 8 साल की बच्ची से रेप, पीड़िता की हालत गंभीर
दिल्ली के प्रसाद नगर इलाके में 8 साल की बच्ची से रेप. बच्ची की हालत नाजुक. गंभीर हालत में राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती.

04:23PM नेपाल में फिर भूकंप का झटका, 3.5 की तीव्रता
नेपाल में एक बार फिर शनिवार दोपहर 3 बजकर 11 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया. भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई.

04:15PM अलीगढ़: पावर हाउस में धमाका, तीन की मौत
अलीगढ़ के जवां थाना क्षेत्र के कासिमपुर स्थित हरदुआगंज पावर हाउस में सिलिंडर फटने से हंगामा. तीन लोगों की मौके पर मौत.

 

Advertisement

03:55PM दिल्ली, NCR की रैलियों में शामिल होंगे राहुल गांधी

03:36 PM IPL8: बंगलोर ने जीता टॉस, पहले बॉलिंग का फैसला
पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी कोलकाता की टीम.

03:33 PM लखनऊ: यूपी सरकार ने राहत सामग्री के 18 ट्रक नेपाल भेजे
उत्तर प्रदेश सरकार ने भूकंप पीड़ित नेपाल की सहायता के लिए राहत सामग्री के 18 ट्रक नेपाल भेजे.

 

03:30 PM BMC चुनाव में 'आप' की उम्मीदवारी पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी: मयंक गांधी

 

03:10 PM ICU में है तमिलनाडू, राज्य से रूठ रहे उद्योग: एमके स्टालिन
डीएमके नेता एमके स्टैलिन ने तमिलनाडू के मुख्यमंत्री पनीसेल्वन को खुला खत लिखकर उनपर निशाना साधा है. स्टालिन ने कहा कि राज्य आईसीयू  में है और यहां से नामी गिरामी कंपनियां अपना उद्योग समेट रही हैं.

02:26 PM हिसार: रोडवेज यूनियन ने दी 2 घंटे के अंदर चक्का जाम की धमकी
रोडवेज यूनियन और सहकारी बस संचालकों के बीच झड़प में पुलिस ने लाठीचार्ज किया. यूनियन नेता दलबीर किरमारा को गिरफ्तार कर लिया गया है. कर्मचारियों ने प्रशासन को धमकी दी है कि 2 घंटे के अंदर शहर में चक्का जाम कर दिया जाएगा.

02:24 PM मानसिक रूप से बीमार लोग रामदेव की पुत्रजीवक बूटी का विरोध कर रहे: साध्वी प्राची
साध्वी प्राची ने बाबा रामदेव की पुत्रजीवक बूटी का समर्थन करते हुए कहा, ' रामदेव अच्छा काम कर रहे हैं. मानसिक रूप से कमजोर लोग इसका विरोध कर रहे हैं.'

Advertisement

02:20 PM अफगानिस्तान: हिन्दूकुश में 4.5 तीव्रता का भूकंप

02:10 AM JK में लहराया पाक झंडा तो होगी कार्रवाई: सीएम मुफ्ती
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कहा कि राज्य में पाकिस्तान का झंडा फहरानेवालों पर कार्रवाई होगी. गौरतलब है कि शुक्रवार को अलगाववादी नेता गिलानी की सभा में पाकिस्तान के झंडे फहराए गए थे.

01:45 PM दाऊद इब्राहिम ने कभी भी सरेंडर का ऑफर नहीं दिया: नीरज कुमार
पूर्व सीबीआई डीआईजी नीरज कुमार ने अंग्रेजी अखबार में छपी खबर का खंडन करते हुए कहा कि दाऊद इब्राहिम ने कभी भी सरेंडर की पेशकश नहीं की थी.

01:23 PM मोदी सरकार मिडिल क्लास के भी खिलाफ: राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार जमीन के मामले में किसानों, आदिवासियों के अलावा मध्यम वर्ग के लोगों को भी दबा रही है.'

01:14 PM रियल एस्टेट पर हमारे प्रो-बायर बिल को प्रो-बिल्डर बना दिया गया: राहुल गांधी
मोदी सरकार के नए रियल एस्टेट बिल पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी ने जो बिल लाया था वो खरीददारों के हित में था. लेकिन नए बिल में बिल्डरों को फायदा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.'

01:10 PM जमीन के नाम पर किसानों के साथ साथ मिडिल क्लास से भी धोखा: राहुल

Advertisement

01:10 PM जमीन के नाम पर किसानों के साथ साथ मिडिल क्लास से भी धोखा: राहुल

01:03 PM नीरज कुमार का दावा सच, 'कुछ' मंत्रियों ने रोका होगा दाऊद का प्रत्यर्पण: पीके जैन

12:46 PM दाऊद सरेंडर: पूर्व CBI निदेशक बोले, 'किताब बेचने के लिए खड़ा किया गया विवाद'
पूर्व CBI निदेशक विजय रामा राव ने कहा कि तत्कालीन सीबीआई डीआईजी नीरज कुमार अपनी किताब बेचने के लिए दाऊद के नाम पर कॉन्ट्रोवर्सी कर रहे हैं.

12:27 PM बस कांड: सोमवार को AAP ने मोगा बंद का किया ऐलान
आम आदमी पार्टी ने सोमवार को पंजाब के मोगा में बंद का आह्वान किया है. पार्टी बस में लड़की और उसकी मां से बदसलूकी का केरगी विरोध.

12:06 PM जम्मू में लगे पाक विरोधी नारे, गिलानी का पुतला फूंका
जम्मू में अलगाववादी नेता सयैद अली शाह गिलानी का पुतला फूंका गया. साथ ही पाकिस्तान विरोधी नारे भी लगाए गए.

12:01 PM सलमान खान फर्जी एफिडेविट मामला: जोधपुर कोर्ट में होगी सुनवाई
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के फर्जी एफिडेविट मामले की सुनवाई जोधपुर की निचली अदालत में होगी.

11:20 AM नेपाल में फिर आया भूकंप, 4.5 तीव्रता के झटके महसूस किए गए
सुबह 11:05 बजे नेपाल में 4.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए.

10:53 AM दाऊद ने सरेंडर की पेशकश नहीं की थी: पूर्व CBI डायरेक्टर
सीबीआई के पूर्व डायरेक्टकर विजय रामा रावराव ने कहा कि दाऊद ने सरेंडर की पेशकश नहीं की थी. उन्होंने कहा, 'ऐसे किसी प्रस्ताव की जानकारी नहीं.'

Advertisement

10:38 AM दिल्ली: सोनिया विहार थाने का हेड कॉन्स्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार, दो फरार
दिल्ली सरकार की एंटी करप्शन हेल्पलाइन 1031 पर शिकायत के बाद ACB ने सोनिया विहार थाने के हेड कॉन्सटेबल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. मौके से दो पुलिसकर्मी फरार हो गए.

10:26 AM दाऊद इब्राहिम करना चाहता था सरेंडर: पूर्व DIG नीरज कुमार
सीबीआई के पूर्व DIG नीरज कुमार ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम 1994 में सरेंडर करना चाहता था.

10:12 AM बिहार दौरे पर जा रहे हैं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
देश के किसानों का हाल जानने के लिए पदयात्रा कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को बिहार के भूकंप प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. इस दौरान वह भूकंप पीड़ित लोगों से मुलाकात कर राहत बचाव कार्यों का जायजा भी लेंगे.

09:02 AM मोगा बस कांड: मंत्री का संवेदनहीन बयान, 'ये तो भगवान की मर्जी है'
पंजाब के मोगा में बस में बच्ची के साथ छेड़खानी मामले पर राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री सुरजीत रखड़ा ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'एक्सिडेंट तो होते रहते हैं. ये तो भगवान की मर्जी है इसमें हम क्या कर सकते हैं? हम तो बस सुरक्षा दे सकते हैं.'

08:49 AM अरुण शौरी को नरेंद्र मोदी सरकार की पूरी जानकारी नहीं है: सीतारमन
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी पर निशाना साधते हुए कहा कि शौरी को मोदी सरकार के बारे में पूरी जानकारी नहीं है. गौरतलब है कि शौरी ने नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए हैं.

08:35 AM आज रिलीज होगी कमल हासन की फिल्म 'उत्तम विलेन'
कमल हासन की फिल्म 'उत्तम विलेन' आज रिलीज होगी. सुबह 11 बजे फिल्म का पहला शो सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा. फिल्म शुक्रवार को ही रिलीज होनी थी. लेकिन फिल्म के प्रोड्यूजर और फाइनेंसर के बीच कुछ मतभेद के चलते इसकी रिलीज टाल दी गई थी.

08:00 AM रियल एस्टेट बिल: कांग्रेस दफ्तर में फ्लैट खरीददारों से मिलेंगे राहुल गांधी
आज सुबह करीब 10:30 बजे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी दफ्तर में फ्लैट खरीददारों के साथ मीटिंग करेंगे. यह मुलाकात रियल एस्टेट बिल को लेकर होगी. कांग्रेस इस बिल का विरोध कर रही है.

07:45 AM भारत-चीन सेना के बीच गलतफहमियां कम हुई हैं: पर्रिकर
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पिछले एक साल में भारत और चीन की सेना के बीच गलतफहमियां 40-45 फीसदी कम हुई हैं.

07:30 AM नेपाल: भूकंप से मरनेवालों की तादाद बढ़ी, 6621 तक पहुंचा आंकड़ा
नेपाल में शनिवार को आए भूकंप और आफ्टरशॉक्स से मरनेवालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. नेपाल पुलिस के आंकड़ों के अनुसार हादसे में अभी तक 6,621 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 14,040 लोग घायल हैं.

07:01 AM गोंडा: मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, लखनऊ-गोरखपुर रूट जाम
उत्तर प्रदेश के गोंडा में छपिया रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इस वजह से लखनऊ-गोरखपुर रेल लाइन जाम हो गया है.

06:37 AM पंजाबः बादल सरकार के खिलाफ कांग्रेस का रेल रोको अभियान
पंजाब में बादल सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल. किसानों की बदहाली के खिलाफ दोपहर 2 बजे से 2 घंटे के लिए रेल रोको अभियान.

05:00 AM दिल्लीः यमुना लोहे के पुल से एक महिला ने लगाई छलांग
दिल्लीः यमुना लोहे के पुल से एक महिला ने लगाई छलांग. देर रात करीब 1 बजकर 28 मिनट पर जैसे ही फायर ब्रिगेड को सूचना मिली, 2 दमकल की गाड़ियां मौके पर रवाना हुईं. गोताखोरों और बोट की भी मदद ली गई लेकिन कई घंटों चले सर्च ऑपरेशन के बाद भी महिला का पता नहीं लगा. घटना के वक्त ऑटो चालक बलबीर लोहे के पुल से गुजर ही रहा था. महिला परेशान हालत में थी.  उधर शबनम के घरवाले भी पुल पर पहुंच गए परिजनों ने शबनम की आत्महत्या की कोशिश के पीछे पड़ोस की एक महिला के ताने को जिम्मेदार बताया है. पुलिस और परिवार को उम्मीद है की शबनम मिल जाएगी, लेकिन कई घंटे के बाद भी उसका पता नहीं लगने से परिजनों को इसकी जान जाने का डर भी है.

03:20 AM भोपालः बॉलिवुड एक्ट्रेस ने होटल में छेड़छाड़ का आरोप लगाया
बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार तड़के उसके साथ भोपाल के एक होटल के कमरे में छेड़छाड़ की गई. एमपी नगर थाने के निरीक्षक बृजेश भार्गव ने बताया कि एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में कहा है कि गुरुवार रात सोने के लिए जाने से पहले उसने कमरे का दरवाजा खुला छोड़ दिया था. करीब तड़के दो बजे होटल का एक कर्मी कमरे में आया और गलत इरादों से उसने उसे छुआ.

02:35 AM नोएडाः नशे की हालत में एंडीवर कार के ड्राइवर ने मारी वॉक्सवैगन गाड़ी में टक्कर, दो घायल
नोएडाः नशे की हालत में एंडीवर कार के ड्राइवर ने मारी वॉक्सवैगन गाड़ी में टक्कर, दो घायल. एंडीवर कार के ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

02:14 AM नेपालः हवाईअड्डे पर आपाधापी, सामान आने में देर से यात्रियों की चिंताएं बढ़ी
अपना-अपना सामान दोबारा पाने को लेकर हवाईअड्डा पर समस्याओं के बढ़ने के साथ-साथ नेपाली यात्रियों और दुनिया भर के बचावकर्मियों को मुश्किलों का सामना करना जारी रहा. यह स्थान जरूरतमंद और अपने देश वापस लौटने वाले विदेशियों के लिए व्यवहारिक रूप से एक आश्रय बन गया है.

01:40 AM वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एसएस यादव केजरीवाल के सचिव नियुक्त
भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एसएस यादव को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरवाल का सचिव नियुक्त किया गया है. वह फिलहाल दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ हैं.

01:14 AM दिल्लीः तिहाड़ जेल में विचाराधीन कैदी पर ब्लेड से हमला
कड़ी सुरक्षा वाली तिहाड़ तेल में एक विचाराधीन कैद पर ब्लेड से कथित तौर पर हमला किया गया जिससे उसके चेहरे पर चोटें आई हैं. पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय विचाराधीन कैदी गुलशन पर दो अन्य कैदियों ने बुधवार की दोपहर ब्लेड से हमला किया. उसे इलाज के लिए दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया. खतरे से बाहर होने पर उसे फिर से जेल ले जाया गया. गुलशन को पुलिस ने हमले के एक मामले में गिरफ्तार किया और 27 अप्रैल को जेल संख्या चार में उसे बंद कर दिया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस पर कैदियों के बीच वर्चस्व स्थापित करने के मुद्दे पर हमला किया गया.

12:02AM मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराया

12:00AM अफगानिस्तान में भूकंप के झटके, भूकंप की तीव्रता 4.1

Advertisement
Advertisement