10:40PM बिहार में मरनेवालों की संख्या 32 पहुंची
बिहार में मरनेवालों की संख्या 32 पहुंची, सरकार ने की पुष्टि.
10:08 PM फ्रांस करेगा भूकंप पीड़ित नेपाल की मदद
09:41PM भूकंप प्रभावित इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी
भूकंप प्रभावित इलकों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी. दिल्ली और NCR में चल रहीं हैं तेज हवाएं.
09:30PM भारतीय रेल 1 लाख लीटर 'रेल नीर' की बोतल नेपाल भेजेगी
Indian Railways dispatching 1 lakh Rail Neer bottles to Kathmandu through Airforce tonight: Anil Saxena (Spox, India railways) #earthquake
— ANI (@ANI_news) April 25, 2015
09:15PM काठमांडू से 52 भारतीयों को लेकर वापस लौट रहा है C130 हरक्यूलिस विमान
#earthquake update: One C130 Hercules returning back to India from Nepal with 52 Indians onboard
— ANI (@ANI_news) April 25, 2015
09:00PM दिल्ली और नेपाल में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए
दिल्ली और नेपाल में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 दर्ज की गई.
08:44PM भूकंप अपडेट: बिहार में बढ़ा मौत का आंकड़ा, मरने वालों की संख्या 30 हुई
08:25PM अगले 48 घंटे तक भारत से नेपाल जाने वाली कॉल फ्रीः एयरटेल
08:09PM नेपाल में मुफ्त राहत सामग्री पहुंचाएगी एयर इंडिया
नेपाल में मुफ्त राहत सामग्री पहुंचाएगी एयर इंडिया, अतिरिक्त विमान सेवा की भी व्यवस्था.
07:45PM भूकंप अपडेट: नेपाल में मरने वालों की संख्या हजार के पार
07: 20 PM अगले तीन दिनों तक भारत से नेपाल BSNL से की जाने वाली कॉल्स लोकल दरों पर होंगी
अगले तीन दिनों तक भारत से नेपाल BSNL से की जाने वाली कॉल्स लोकल दरों पर होंगी
06:50PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, नेपाल का दर्द हमारा दर्द है
Nepal's pain is our pain: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) April 25, 2015
06:29PM भूकंप अपडेट: माउंट एवरेस्ट बेस कैंप में 18 लोगों की मौत
माउंट एवरेस्ट बेस कैंप में 18 लोगों की मौत. भूकंप के बाद हुए भूस्खलन में दबे लोग. कई लोगों के दबे होने की संभावना.
06:27PM बिहार सरकार ने भूकंप में मरने वालों के लिए मुआवजे का ऐलान किया
Bihar government announces compensation of Rs4 Lakh for kin of deceased in #earthquake
— ANI (@ANI_news) April 25, 2015
06:20PM बिहार की राजधानी पटना में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए
बिहार की राजधानी पटना में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. थोड़ी देर पहले फिर महसूस किया गया भूकंप का झटका.
06:18PM भूकंप अपडेट: तिब्बत में 5 लोगों की मौत, 13 लोगों के घायल होने की खबर
06:13PM भारत से राहत सामग्री काठमांडू के लिए रवाना की गई
Hindon Air Force Station: NDRF teams and relief material being sent to Kathmandu #earthquake pic.twitter.com/ILEhZwVuBq
— ANI (@ANI_news) April 25, 2015
06:04PM भूकंप अपडेट: बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा, नेपाल में 758 लोगों की मौत
05:45PM भूकंप अपडेट: बिहार में बढ़ा मौत का आंकड़ा, मरने वालों की संख्या 25 हुई
बिहार में बढ़ा मौत का आंकड़ा, मरने वालों की संख्या 25 हुई.
05:42PM काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास को नुकसान, सुषमा स्वराज ने दी जानकारी
A house in our Embassy complex collapsed. Unfortunately, the daughter of our employee Madan has died. His wife's condition is serious.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 25, 2015
05:32PM भूकंप अपडेट: भारतीय दूतावास के कर्मचारी की बेटी की मौत
काठमांडू में भारतीय दूतावास के कर्मचारी की बेटी की मौत. पत्नी की हालत गंभीर.
05:24 PM भूकंप के कारण नेपाल में आपातकाल घोषित
05:06PM भूकंप अपडेट: नेपाल में 688 लोगों की मौत
नेपाल में 688 लोगों की मौत. नेपाल के गृह मंत्रालय ने की पुष्टि.
04:59PM नेपाल में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए
नेपाल में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए. हेल्पलाइन नंबर: +977-985-110-7021, +977-985-113-5141.
04:38PM भूकंप अपडेट: NDRF की 15 टीमें नेपाल भेजी जाएंगी
Destruction in the wake of the #earthquake in Nepal. visuals from Kathmandu pic.twitter.com/xY416iv0Y0
— ANI (@ANI_news) April 25, 2015
04:32PM भूकंप अपडेट: पश्चिम बंगाल में तीन लोगों की मौत
Three people died in north Bengal. 30 people injured all over the state until now: Mamata Banerjee on #earthquake pic.twitter.com/b2Uq89tnSy
— ANI (@ANI_news) April 25, 2015
04:26PM भूकंप अपडेट: UP सरकार ने मृतकों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया
UP सरकार ने भूकंप में मरने वालों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया. राज्य में अब करीब 9 लोगों की मौत की खबर.
04:21PM भूकंप अपडेट: बिहार में मरने वालों की संख्या 20 पहुंची
बिहार में मरने वालों की संख्या 20 पहुंची. बिहार में बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा.
04:19PM कानपुर: भूकंप से इमारत ढही, एक बच्चे की मौत
Kanpur (UP): An old building collapses due to #earthquake, 1 child dead. pic.twitter.com/tLMSWWInx7
— ANI (@ANI_news) April 25, 2015
04:14PM नेपाल भूकंप: IAF का C-130J सुपर हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट नेपाल भेजा गया
IAF का C-130J सुपर हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट नेपाल की राजधानी काठमांडू भेजा गया. साथ में गई है NDRF की टीम.
04:08PM भूकंप के हालात पर चल रही PM मोदी की बैठक खत्म
भूकंप के हालात पर चल रही PM मोदी की बैठक खत्म. प्रधानमंत्री ने नेपाल को दिया हरसंभव मदद का भरोसा.
As much help as they (Nepal) want, we will provide. We don't have exact casualty figure in India: Home Minister pic.twitter.com/oxmK7su4UO
— ANI (@ANI_news) April 25, 2015
04:03PM भूकंप अपडेट: नेपाल में भूकंप से 449 लोगों की मौत
नेपाल में भूकंप से भीषण तबाही. भूकंप से अब तक 449 लोगों की मौत.
04:00PM PM नरेंद्र मोदी ने नेपाल के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से बात की
गृह मंत्री राजनाथ सिंह के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से बात की. हरसंभव मदद देने की बात कही. जल्द ही नेपाल भेजी जाएगी NDRF की टीम.
03:55PM भूकंप अपडेट: नेपाल गृह मंत्रालय ने 110 लोगों की मौत की पुष्टि की
नेपाल गृह मंत्रालय ने 110 लोगों की मौत की पुष्टि की. वहीं PTI ने करीब 150 लोगों की मौत की पुष्टि की है.
03:49PM भूकंप अपडेट: बिहार में अभी तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि
आपदा प्रबंधन के मुताबिक बिहार में अभी तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि. पूर्वी चंपारण में 4, सीतामढ़ी में 1, सुपौल में 1, अररिया में 1, शिवहर में 1, सारण में 1 और दरभंगा में 2 लोगों की मौत.
03:40PM भूकंप अपडेट: विदेश मंत्रालय ने कंट्रोल रूम बनाया
विदेश मंत्रालय ने कंट्रोल रूम बनाया. हेल्पलाइन नंबर + 91 11 2301 2113.
03:35PM उत्तर प्रदेश: भूकंप की वजह से 3 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में भूकंप की वजह से तीन लोगों की मौत. बाराबंकी में 2 और कानपुर देहात में 1 की मौत.
03:20PM PM आवास पर भूकंप को लेकर आपात बैठक जारी
पीएम मोदी ने अपने आवास में इमरजेंसी बैठक बुलाई. बैठक में राजनाथ सिंह मौजूद.
03:17PM यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल में भूकंप से मौतें
3.16PM भूकंप में काठमांडू स्थित दरबार स्कवायर खत्म
काठमांडू स्थित दरबार स्कवायर खत्म, यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर घोषित किया था.
03:14PM पश्चिम बंगाल: भूकंप से जलपाई गुड़ी में एक और मौत
03:10PM नेपाल: पशुपति नाथ मंदिर पूरी तरह सुरक्षित
03:05PM नेपाल में भूकंप से भयंकर तबाही, अब तक 114 की मौत
न्यूज एजेंसी एएफपी ने दी जानकारी. नेपाल में भूकंप के बाद हालात खराब.
03:01PM दिल्ली: उपराज्यपाल नजीब जंग ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई, भूकंप के बाद हालात पर चर्चा
02:53PM नेपाल होम मिनिस्ट्री ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, राहत-बचाव कार्य जारी![]()
02:46PM नेपाल में बड़ी त्रासदी, जमीन फटने से कई जगह निकला पानी: बाबा रामदेव
02:46PM भूकंप से नेपाल में भारी तबाही: बाबा रामदेव
नेपाल में मौजूद बाबा रामदेव ने बयां किए हालात. काठमांडू में 70 लोगों के घायल होने की आशंका.
02:41PM NDRF की पांच टीमें उत्तर बिहार रवाना
02:36PM नेपाल: जानकी मंदिर का एक गुंबद गिरा, दीवारों में आई दरार
02:35PM नेपाल में भारतीय दूतावास को नुकसान नहीं
02:34PM पश्चिम बंगाल: भूकंप के चलते मुर्शीबाद में चुनाव बाधित, मतदान केंद्र खाली कराए गए
02: 27PM नेपाल में अस्पतालों की कमी, सड़कों पर चल रहा इलाज
02:25PM नेपाल व भारत के कई राज्यों में जबरदस्त भूकंप, अब तक 100 लोगों की मौत
02:16PM माउंट एवरेस्ट में हिमस्खलन, कई पर्वतारोही फंसे
02:13PM काठमांडू का ऐतिहासिक 9 मंजिला भीमसेन टावर गिरा
02:11PM पश्चिम बंगाल: सिलीगुड़ी में भूकंप से दीवार गिरी, एक की मौत
02.10PM नेपाल के काठमांडू में स्थित प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर सुरक्षित
नेपाल की राजधानी काठमांडू के तीन किलोमीटर उत्तर-पश्चिम देवपाटन गांव में बागमती नदी के तट पर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर को इस भूकंप से कोई नुकसान नहीं होने की खबर मिली है.
02:08PM भूकंप में मरने वालों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 20 हजार देगी यूपी सरकार
We have decided to help the family of those who have died with Rs.2 lakh, and Rs.20,000 for those injured: UP CM Akhilesh Yadav #earthquake
— ANI (@ANI_news) April 25, 2015
02.02PM नेपाल के धरहरा स्थित नौ मंजिला भीम सेन टावर पूरी तरह से ध्वस्त हुआ
02:04PM केंद्र सरकार की हालात पर नजर, 3 बजे इमरजेंसी मीटिंग: राजीव प्रताप रूडी
02:02PM भूकंप का असर: यूपी-बिहार में अब तक 5 की मौत
01:58PM यूपी: बाराबंकी में भूकंप से गिरी दीवार, दो महिलाओं की मौत
01:47PM बिहार में भूकंप से तीन की मौत
भूकंप का असर भारत में दिखने लगा है. बिहार के सीतामढ़ी में एक और दरभंगा में दो लोगों जान जाने की सूचना है.
01:44PM नेपाल में भयंकर तबाही, मदद के लिए तैयार इंडियन एयरफोर्स
01:29PM भूकंप से नेपाल में भयंकर तबाही, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी पुलिस
01:11PM PM मोदी ने भूकंप की समीक्षा के लिए बुलाई आपात बैठक
पीएम मोदी ने दोपहर 3 बजे भूकंप की समीक्षा के लिए आपात बैठक बुलाई है. पीएम ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की.
01:05PM भूकंप का असर: आगरा में एक इमारत गिरी
12:59PM काठमांडू में 8 बार महसूस किए गए भूकंप के झटके
12:54PM काठमांडू जाने वाली फ्लाइट्स के रूट में बदलाव, भारत की ओर मोड़ी गईं फ्लाइट
12:49PM भूकंप का असर: कोलकाता में मेट्रो टनल में दरार
12:40 PM भूकंप पर और जानकारी लेने की कोशिश: पीएम मोदी
12:27 PM भूंकप की वजह से कोलकाता में मेट्रो रोकी गई
12:20 PM दिल्ली में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके
12:18 PM सुबह 11.04 बजे पहली बार महसूस किए गए भूकंप के झटके
12:12 PM 1 मिनट से ज्यादा भूकंप के झटके महसूस किए गए
12:05 PM रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.4
12:04 PM भूकंप का केंद्र नेपाल के काठमांडू में
11:52AM दिल्ली, यूपी और बिहार में भूकंप के झटके
11.45AM: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके
11:22AM पश्चिम बंगाल: TMC के खिलाफ बीजेपी और AIFB का प्रदर्शन
नगर निकाय चुनावों के दौरान हिंसा और धांधली के खिलाफ विपक्षी दलों के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे.
Hooghly: WB Municipal Corporation elections; AIFB and BJP workers protest against TMC. pic.twitter.com/hJc2DpPCIB
— ANI (@ANI_news) April 25, 2015
11:14AM BJP अध्यक्ष अमित शाह जयपुर पहुंचे, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
Jaipur: BJP chief Amit Shah to address BJP workers' meet, preparations underway pic.twitter.com/18zVi4kHFi
— ANI (@ANI_news) April 25, 2015
11:08AM जम्मू: चिनाब नदी में गिरी टवेरा, 6 की मौत की आशंका
जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर रामबन एरिया में हुए इस हादसे में 5 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 6 लोग अभी भी लापता है.
10:35AM PM मोदी ने दिल्ली मेट्रो में किया सफर
धौलाकुआं से द्वारका तक का सफर PM ने दिल्ली मेट्रो से तय किया.
10:18AM पश्चिम बंगाल: चुनाव के दौरान कांग्रेस MLA ने वोटरों को पीटा
चुनाव के दौरान वोटरों को फर्जी बताते हुए विधायक ने जमकर पीटा.
09:42AM कल खोले जाएंगे बदरीनाथ धाम के कपाट
रविवार सुबह बदरीनाथ धाम के कपाट सुबह 5:15 बजे पर खुलेंगे.
09:36AM दिल्ली: घायल चेतन से मिलने अस्पताल पहुंचे CM केजरीवाल
दिल्ली में फायरिंग के दौरान घायल हुए चेतन को देखने डीडीयू अस्पताल पहुंचे केजरीवाल. चेतन ने किया था स्टिंग.
09:16AM कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कविता लिखकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना
baat mann ki at prime time
fixed choices at meal time
Ministers are supine
Loktantra in decline
If no stitches in time
Achhey din only mine.
— Kapil Sibal (@KapilSibal) April 25, 2015
09:11AM किसान खुदकुशी: दिल्ली सरकार ने LG से नहीं ली जांच की मंजूरी
09:01AM पश्चिम बंगाल: कांग्रेस कार्यकर्ता पर लगा TMC कार्यकर्ता की हत्या का आरोप
WB Municipal Corporation elections: TMC worker allegedly shot dead by Congress supporter in katwa, Bardhaman
— ANI (@ANI_news) April 25, 2015
08:46AM पश्चिम बंगाल: चुनाव को दौरान हिंसा, बरामद हुआ बम
पश्चिम बंगाल में हो रहे नगरपालिका चुनाव के दौरान अचानक हिंसा भड़क उठी. कुछ पार्टियों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. सोनामुखी इलाके से पुलिस ने बरामद किया बम.
08:43AM पश्चिम बंगाल: TMC कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या
नगरनिगम चुनाव के दौरान कटवा क्षेत्र के एक बूथ में इंद्रजीत सिंह नाम के कार्यकर्ता को गोली मार दी गई.
08:35AM किसानों से मुलाकात के लिए देश भर में जाएंगे राहुल
कांग्रेस उपाध्यक्ष अपने इस अभियान की शुरुआत महाराष्ट्र से करेंगे.
08:22AM जयपुर: BJP अध्यक्ष अमित शाह करेंगे रैली
08:05AM दिल्ली: घर में मिली बुजुर्ग की लाश
07:46AM मेरठ: किसान ने टावर से कूदकर दी जान
यूपी के मेरठ में फसल बर्बाद होने से परेशान किसान ने पुलिस अधिकारियों के सामने टावर से कूदकर जान दे दी.
07:40AM पश्चिम बंगाल: किसान ने की आत्महत्या
फसल बर्बाद होने से परेशान किसान ने आत्महत्या कर ली.
07:35AM अलगाववादी नेता गिलानी ने किया कश्मीर बंद का ऐलान
मसरत आलम को जेल भेजे जाने के खिलाफ अलगाववादी नेता गिलानी ने शनिवार को कश्मीर बंद का ऐलान किया है.
07:25AM गुड़गांव: पिता की हत्या में बेटे को उम्रकैद
पिता की हत्या के आरोपी बेटे और उसके दो दोस्तों को भी हत्या में साथ देने के आरोप में उम्रकैद. तीनों पर 15-15 हजार रुपए का जुर्माना. 6 मार्च 2013 को पालम विहार इलाके में हुई थी हत्या.
07:10AM दिल्ली: घर से लापता बच्ची की लाश मिलने से सनसनी
बाहरी दिल्ली के थाना नरेला एरिया से लापता 10 साल की बच्ची का शव रोहिणी के KN काटजू मार्ग के पास बवाना नहर में मिला. तीन दिन बाद हुई शब की पहचान.
06:35 AM पाकिस्तानी मानवाधिकार कार्यकर्ता सबीन महमूद की गोली मारकर हत्या
06:05 AM दिल्ली: पुलिसकर्मियों का स्टिंग करने वाले चेतन शर्मा पर जानलेवा हमला
05:35 AM मुंबई: 5 साल की बच्ची के साथ रेप, आरोपी का स्कैच जारी
05:00 AM बिहार में फिर आंधी के साथ बारिश, मृतकों की संख्या 57 हुई
04:29 AM तमिलनाडु: सीमाशुल्क दफ्तर पर छापे में 15 किलोग्राम चोरी का सोना मिला
04:00 AM पंजाब: लड़की ने की आत्महत्या, दो शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज
पंजाब में इक्कीस वर्षीय एक लड़की ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या
कर ली. उसके सुसाइड नोट के आधार पर दो कॉलेज शिक्षकों के
खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
03:23 AM दूसरा टेस्ट मैच: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड पर बनाई 37 रनों की बढ़त
दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन स्टंप होने तक मेजबान वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड पर 37 रन की बढ़त बना ली और उसके 8 विकेट अभी बाकी हैं. क्रेग ब्रैथवेट शतक बनाकर नाबाद है. यह टेस्ट फिलहाल ड्रॉ की ओर जाता दिख रहा है.
02:57 AM बांग्लादेश में 900 टन कोयले से लदा पानी का जहाज डूबा
02:20 AM ब्रिटेन में नीलाम होगी अमृता शेरगिल की दुर्लभ पेंटिंग
ब्रिटेन के मशहूर नीलामीघर क्रिस्टीज में 10 जून को भारतीय चित्रकार अमृता
शेरगिल की एक दुर्लभ और खुद की बनाई पेंटिंग की नीलामी होगी. यह पेंटिंग 1931 में बनाई गई थी.
01:45 AM दूसरा टेस्ट मैच: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड पर ली बढ़त
दूसरे टेस्ट के चौथे दिन खेल खत्म होने से पहले वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड की पहली पारी के 464 के जवाब में 2 विकेट पर 154 रन बनाकर इंग्लैंड पर बढ़त बनानी शुरू कर दी है
01:15 AM 1 मई को श्रम विकास मिशन की शुरुआत करेगी दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार ने घोषणा की कि वह एक मई को श्रम विकास मिशन की शुरुआत
करेगी. इसका उद्देश्य राजधानी में ठेके पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों
को अधिसूचित न्यूनतम वेतन सुनिशिचत करना है.
12:40 AM रेप की एफआईआर में देरी बरतने पर दो पुलिस अधिकारी सस्पेंड
मुंबई: पांच साल की बच्ची से रेप के मामले में FIR लिखने में देरी करने वाले दो पुलिस अफसरों को मुख्यमंत्री ने किया सस्पेंड.
12:09AM दिल्लीः नरेला में 10 साल की बच्ची का शव बरामद, रेप का शक
बाहरी दिल्ली के थाना नरेला एरिया से लापता 10 साल की बच्ची का शव रोहिणी के केएन काटजू मार्ग थाना एरिया की बवाना नहर मे मिला. शव तीन दिन पहले पुलिस को मिला था शिनाख्त आज हुई परिजनों को आज पता चला. परिजन लेट सूचना को लेकर पुलिस से नाराज. परिजनों को रेप के बाद हत्या कर नहर में फेंके जाने का शक. दिल्ली पुलिस जांच में जुटी है.
12:03AM अमेरिकाः संदिग्ध चीज मिलने के बाद स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी खाली कराया गया
अमेरिकाः संदिग्ध चीज मिलने के बाद स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी खाली कराया गया. लोकल मीडिया ने बताया कि संदिग्ध पैकेज मिलने के बाद स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को खाली कराया गया.